नई दिल्ली। दिल्ली में शहादरा से भाजपा -अकाली दल के विधायक जितेंद्र सिंह शंटी पर बुधवार साढ़े पांच बजे उन्हें घर से बाहर बुलाकर उन पर तीन गोलियां दागकर हमलावर फरार हो गए। हमलावर हेलमेंट पहनकर आया था ।
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक सुबह साढ़े पांच बजे के करीब एक शख्स ने शंटी के घर का दरवाजा खटखटाया।इस शख्स ने कहा कि उसे कुछ दस्तावेज अटेस्ट कराने है। ऐसे में शंटी बाहर आ गए ओर कागज ले लिए।इसबीच एक कागज नीचे गिर गया ओर वो उसे उठाने उठे तो इस शख्स विधायक को बाहर की ओर खींचना शुरू कर दिया। दोनों के बीच जोर आजमाइश हुई और शंटी किसी तरह छूट कर दरवाजे की तरफ भागे।लेकिन दरवाजा से अंदर से लॉक हो गया ।इस बीच हमलावर ने जेब से पिस्तौल निकाली और बिलकुल नजदीक से शंटी पर तीन गोलियां दागी और वहां से फरार हो गया। लेकिन इन में से एक भीगोली विधायक को नहीं लगी सब उनके बिलकुल नजदीक से गुजर गई।
पुलिस ने मौके का जायजा लिया ओर शंटी के घरपर लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है लेकिन अभी तक हमलावर को लेकर कोई नतीजा नहीं लगा पाई है।शंटी ने कहा कि उनकी किसी से कोई जातीय व राजनीतिक दुश्मनी नहीं है।इससे पहले भी उन पर 2007 में हमला हुआ था और उनको जान से मारने की धमकियां भी दी गई थी।
पुलिस अब मामलेकी छानबीन कर रही है।लेकन बड़ा सवाल ये है कि अगर हमलावर उनकी जान ही लेने आया थातो जैसे ही विधायक बाहर निकले थे तभी गोली मार देते।उसके बाद भी जब उसने गोलियां दागी तो क्या जानबूझ कर निशाना विधायक पर नहीं लगाया। इन सवालों के जवाब शायद ही पुलिस दे पाए।
(0)