शिमला। 29जनवरी को भाजपा मुख्यालय पर हुए खूनी कांड पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न करने से खफा भाजपा ने वीरभद्र सिंह सरकार को 31 मार्च तक अल्टीमेटम दे दिया है। भाजपा ने सरकार को चेताया है कि अगर तब तक उनकी मांगों के अनुरूप कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा प्रदेश में सरकार के खिलाफ जंग का एलान कर देगी और विधानसभा का घेराव करेगी। भाजपा ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग भी की। इस ज्ञापन में भाजपा ने कहा कि इस कांड में भाजपा ने सदन में स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा कराने का प्रसताव दिया था लेकिन स्पीकर ने इसे नामंजूर कर दिया। इसलिए वो दोबारा राज्यपाल के दरबार पर आए है।
भाजपा ने राज्यपाल को दिए दिए ज्ञापन में कहा है कि इस कांड को लेकर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है।यहीं नहीं मुख्यमंत्री ने जांच होने से पहले ही अपने बेटे को मीडिया में क्लीन चिट दे दी और भाजपा कार्यकर्ताओं को दोषी करार दे दी ।
इस दौरान धूमल ने कहा कि वीरभ्ज्ञद्र सरकार का रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने राज्यपाल से न्यायिक या सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।
भाजपा विधायक शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान सदन में मौजूद नहीं रहे। प्रश्नकाल समाप्त होने से कुछ पल पहले धूमल व बाकी विधायक सदन में पहुंचे व चीफ व्हीप सुरेश भारदवाज ने कहा कि भाजपा लगातार इस मामले में चर्चा की मांग कर रही है। स्पीकर की ओर से इस गंभीर मसले पर चर्चा की इजाजत नहीं दी जा रही है। ऐसे में भाजपा विधायकों ने आज शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।
इस पर स्पीकर बीबी बुटेल ने कहा कि उन्होंने चर्चा को कभी भी इंकार नहीं किया। लेकिन वो स्थगन प्रस्ताव को इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने भाजपा विधायकों से आग्रह किया कि वो किसी और नियम के तहत चर्चा का प्रस्ताव लाए।
इसके बाद भाजपा विधायकों ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस विधायक इंद्र दत लखनपाल की ओर से लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया।
(0)