नालागढ़। प्रापर्टी के विवाद को लेकर जिला सोलन के नालागढ़ में एक व्यक्ति ने दारू पीकर अपने भाई और उसकी चार बेटियों पर गोली चला दी । इस कांड में ये पांचों बुरी तरह से घायल हो गए । इन पांचों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।जहां इनका इलाज चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक सभी घायल खतरे से बाहर है।
पुलिस के मुताबिक ये कांड शुक्रवार सुबह को नालागढ़ के खुसरी गांव में हुआ। पैंतालीस साल के चिंत राम ने शराब के नशे में अपनी डबल बैरल लाइसेंसी बंदुक से अपने ही भाई पर गोली चला दी।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी चिंत राम को अरेसट कर लिया है। मामले की छानबीन जारी है।
(0)