शिमला।ब्रिटिश राज की राजधानी से करीब 10 किलोमीटर दूर तारादेवी के करीब जमीन की बेनामी खरीद फरोख्त के धंधे को रोकने का वामपंथी नेता व नगर निगम के डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने डीसी शिमला दिनेश मलहोत्रा से आग्रह किया है।पंवर ने ये चिटठी आज मंगलवार को डीसी को लिखी।
उन्होंने डीसी को लिखा कि तारादेवी के नजदीक मौजा रामपुर क्योंथल में जमीन की बिक्री का कारोबार चल रहा है।उन्होंने डीसी को याद दिलाया किइस जमीन के टुकड़े की बेनामी खरीद फरोख्त केखिलाफ पहले भी डीसी आफिस ने कार्रवाई की थी।उन्होंने कहा कि अब वहीं बेनामी खरीददार नकली कंपनी नो पैनी के नाम से दोबारा खरीद रहा है। उल्लेखनीय है कि जमीन की खरीद फरोख्त की सारी लिखत पढ़त डीसी केअधीन तहसीलदार करते हैं लेकिन डीसी की आंखें खोलने का काम उनका अपना विभाग नहीं बल्कि डिप्टी मेयर कर रहा है।ये चिटठी डीसी के पटवारी से लेकर तहसीलदार के कारनामों को उजागर कर देते है।
डिप्टी मेयर की ओर से डीसी दिनेश मलहोत्रा को लिखी पूरी चिटठी को पढ़े यहां-:
My Dear Dr. Dinesh Malhotra ji
I would like to draw your attention towards the sale of land taking place in Mauza Rampur Keonthal near Taradevi. It was your esteem office which acted against the same Benami transaction for the same patch of land in the past as well . Now it is learnt that the same Benami buyer is changing its colour and buying the same land under as allegedly a fictitious Company called ” No Panny” . We need to guard land from such land sharks, who are determined to usurp land at throw away prices and generate wind fall profits.
Hope your office as in the past will once again promptly check such notorious deals.
(Tikender S. Panwar)
Sh. Dinesh Malhotra, IAS
Deputy Commissioner,
Shimla,Distt. Shimla.
(8)