हमीरपुर।बसंत ऋतु के आगमन और एक नयी आशा के प्रतीक बंसत पंचमी के त्योहार को आईएनआईएफडी हमीरपुर में बड़े हर्ष्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर छात्रों ने संस्थान द्वारा आयोजित फलॉवर मेकिंग प्रतियोगिता में भी भाग लिया जिसमें पांच अलग-अलग हाउसिज ने अपनी कलाकृतियों को पेश किया।छात्रों ने पीले व संतरी रंग के कागज़ का प्रयोग करके रंग- बिरंगे फूल बनाए जिनमें सूरजमुखी, कमल व गुलाब की पंखुड़ियां प्रमुख थी ।
कई विद्यार्थियों ने कमल पर विराज़मान विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा बनाई तो कइयों ने पीले बसन्ती के फूलों से संस्थान को चकाचौंध कर दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बंसत पंचमी की महता के बारे में अपने- अपने विचार भी रखे।
(0)