शिमला।प्रदेश के जनजातीय और पहाड़ी क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बर्फबारी के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने आगामी 24 घण्टों के दौरान विशेषकर 8 मार्च, 2015 को भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों खास तौर पर चम्बा जिले के कुछ क्षेत्रों में भू-स्खलन होने की संभावना के सन्दर्भ में चेतावनी जारी की है।
लोगों को रविवार के दिन ऐसे भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाने और घरों में रहने की सलाह दी गई है।प्राधिकरण ने जिला प्रशासन को जिले में भू-स्खलन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश सरकार भारी बर्फबारी की वजह से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी उपायुक्तों को स्थिति पर नजर बनाए रखने तथा इस तरह की संभावित दुर्घटना की स्थिति में तुरन्त राहत और बचाव कार्यों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
(0)