शिमला। आईएनआईएफडी हमीरपुर संस्थान की ओर से सुजानपुर होली महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें महिलाओं, बच्चों व जनता के मनोरजंन के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता व मेंहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।संस्थान की ओर से आठ मार्च से लेकर नारी सम्मान सप्ताह मनाया जा रहा है।
उधर,6 मार्च को जनता के मनोरंजन के लिए सुजानपुर होली महोत्सव एक विशेष फैशन शो का भी आयोजन किया जिसमें आईएनआईएफडी के विधार्थियों द्धारा निर्मित परिधानों को जनता के समक्ष प्रदर्शित किया गया।इस फैशन शो में सर्वप्रथम हिमाचल की संस्कृति को द’र्शाता हिमाचली रांउड प्रस्तुत किया गया जोकि एक कदम स्वच्छता की ओर थीम पर आधारित था जिसके द्वारा विधार्थियों ने स्वच्छता का सन्देश दिया।
दूसरा रांउड शाही थीम पर अधारित था जिसमें द्वारा मुगल कालीन रानियों द्वारा पहनी गई प्राचीन पोशाकों में आधुनिकता के मिश्रण के साथ-साथ रानियों का राजमहल के झरोखों से बाहरी नजारों को निहारने के दृष्यों का सुन्दर चित्रण किया गया। ।
तीसरे रांउड में विधार्थियों ने विवाहोत्सव में दुल्हन के लिए ब्राइडल परिधानों को प्रस्तुत किया।
यहां देखें प्रतियोगिता की कुछ खास तस्वीरें -:
(24)