शिमला। (13 दिसंबर 2024)प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस राजीव शर्मा के सार्वजनिक स्थलों पर बलि देने के रोक के फैसले के बावजूद बीते दिनों रोहड़ू में पुल पर बकरे की बलि दे दी गई। किसी ने इसका वीडियो बना डाला।वीडियो सार्वजनिक होने के बाद रोहड़ू इलाके में वन माफिया से लेकर तमाम तरह के माफियाओं के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र पापटा ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी जिस पर रोहड़ू पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
इस पूरे कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायल हो रहा है। जब ये बलि दी जा रही थी तो वहां देवता भी था और पुल को आर पार करने वाली वाहन खड़े हो गए थे। ये सब दिन दहाड़े हुए हैं।
सुरेंद्र पापटा ने पुलिस में दर्ज एफआइआर में लिखाया कि बीते दिनों में रोहड़ू बाजार में जानवर की बलि दे गई। उन्होंने कहा कि ये हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना है और पुलिस की निष्क्रियता को भी साफ-साफ रेखांकित करता है। पापटा ने इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने है और प्रशासनिक अमले की जिम्मेदारी तय करने की मांग की है।
जाहिर है इस मामले ने प्रदेश व जिला के खुफिया तंत्र को एकक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है कि आखिर उसे क्यों पता नहीं चला जब दिन दहाड़े सबके सामने ये सब हुआ।
रोहड़ू पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 325,223 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अब सबकी नजर पुलिस की जांच पर लगी है। कहा जाता है कि जिस जगह पर ये बलि दी गई उसके आसपास कैमरे भी लगे हैं। पुलिस ने कैमरों से सीसीटीवी फुटेज खंगाली है या नहीं इस बावत कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में सता के करीबी एक ठेकेदार पर संदेह जताया जा रहा है हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो रही हैं।
(44)