ऋषिकेश, 6 जुलाई : शहर के एक टूरिस्ट होम में योग प्रशिक्षण के दौरान एक अमेरिकी पर्यटक से कथित रूप छेड़छाड़ करने वाले योग शिक्षक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
कैमिली रिक्स द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने कल यहां शीशमझाडी क्षेत्र से आरोपी योग शिक्षक मनोज बधाणी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, लक्ष्मणझूला थानाक्षेत्र में एक टूरिस्ट होम में योग प्रशिक्षक का काम करने वाले बधाणी ने चार जुलाई को योग सिखाते समय महिला पर्यटक के साथ छेड़छाड़ की।
रिक्स अमेरिका के कोफोना की रहने वाली हैं और फिलहाल पर्यटक वीजा पर भारत आई हुई हैं।
साभार एजेन्सी
(3)