शिमला। नेता प्रतिपक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने सवाल उठा दिया है कि कांग्रेस के वॉटर सैस मामले के ख़िलाफ़अदालत में लड़ने वाले व्यक्ति को कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए टिकट दिया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है व कहा कि जो व्यक्ति वाटर सेस के खिलाफ अदालत में खड़ा होता है उस मसले पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू क्या जवाब देंगे। उन्होंने सिंघवीं को लेकर कहा कि कांग्रेस ने ’ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जो हमेशा किसी न किसी विवादों में रहे हैं।
राज्यसभा के बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन के नामांकन के समय जयराम ने यह बातें कहीं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए जिस वॉटर सैस को लेकर आई थी कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार उसी वॉटर सैस के ख़िलाफ़ बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों की तरफ़ से मुक़दमा लड़ रहे हैं। ऐसे में विधायक दल का नेता और सरकार का मुखिया होने के कारण मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि वह क्या चाहते हैं। एक तरफ़ आप कहते हैं कि केंद्र वॉटर सैस नहीं लेने दे रही दूसरी तरफ़ वॉटर सैस के निर्णय के ख़िलाफ़ न्यायालय में खड़े होने वाले व्यक्ति को कांग्रेस राज्यसभा भेजना चाहती है। यह बड़ी हास्यास्पद स्थिति है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने राज्यसभा जाने का सपना पाल रखा था क्योंकि बड़े समय बाद मौक़ा आया थे कि कांग्रेस हिमाचल से किसी को राज्यसभा भेज सके। लेकिन स्थानीय और वरिष्ठ नेताओं की दावेदारी को अनदेखा कर दिया जिससे कांग्रेस के आंतरिक रूप से बहुत असंतोष है। कांग्रेस के लोग आलाकमान के इस निर्णय से निराश हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ना सबका अधिकार हैं। इसलिए बीजेपी ने भी हर्ष महाजन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। प्रदेश के लोगों के साथ-साथ प्रदेश के विधायक भी कांग्रेस सरकार से त्रस्त हैं। इसलिए भाजपा को भरोसा है कि सभी विधायक अंतरात्मा की आवाज़ सुनेंगे और हर्ष महाजन का सहयोग करेंगे।
(20)