शिमला। मंडी से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए हिमाचल लोकहित पार्टी की कोर ग्रुप ने कांग्रेस व भाजपा में से किसी भी पार्टी को समर्थन न देने का फैसला किया है। पार्टी ने भाजपा से विलय की सभी संभावनाओं को नकार दिया है।इसके अलावा हिलोपा ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में समर्थन देने का फैसला कर कांग्रेस व भाजपा को मुश्किल में डाल दिया है।हिलोपा के अध्यक्ष महेश्वर सिंह ने कहा कि जो पार्टी लाल कृष्ण आडवाणी जैसे वरिष्ठतम नेता की इज्जत नहीं कर सकती उसमें विलय नहीं किया जा सकता ।
कोर ग्रुप की आज राजधानी शिमला में हुई महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से किसी भी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में न उतारने का फैसला किया है।
पार्टी अध्यक्ष महेश्वर सिंह ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि लोकसभा चुनाव में तीसरी शक्ति के प्रत्याशी को समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने पुरानी पहचान की वजह से बातचीत करने का न्यौता दिया था। हम भाजपा से ही बाहर निकले है। इसलिए बातचीत की गई।उन्होंने कहा कि वो जब पार्टी से बाहर निकले थे उस समय भाजपा नेताओं के कारनामों को लेकर जो मसले उठाए थे उनका समाधान तो हुआ ही नहीं है। भाजपा में ऐसा क्या बदलाव आया है जो हिलोपा के नेता भाजपा में शामिल हो जाए।
17 हजार करोड़ बकाया वसूलने में नाकाम वीरभद्र सिंह
बैठक के बाद हिलोपा की महासचिव श्यामा शर्मा ने वीरभद्र सिंह सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के 14 राज्यों के पास प्रदेश के बिजली बोर्ड का 17 हजार करोड़ रुपया बकाया बचा है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला राज्य के पक्ष में आया है। बावजूद इसके वीरभद्र सिंह सरकार इस रकम को लाने में नाकाम रह रही है।उन्होंने सरकार से मांग की इस रकम को वसूला जाए और प्रदेश में बिजली की दरों को कम किया जाए।
पार्टी ने सरकार से प्रदेश में बिजली मीटरों को बदलने की प्रक्रिया को तुरन्त बन्द करने की मांग की है।पार्टी ने प्रस्ताव पास कर कहा कि प्रदेश भर के उपभोक्ताओं की बढ़े हुए बिलों की लगातार शिकायतें आ रही हैं, यदि इसे तुरन्त बन्द न किया गया तो पार्टी इसके विरुद्ध जनमत तैयार करेगी । महेश्वर सिंह ने कहा इस मसले को वो विधानसभा में उठा चुके है और बिजली मंत्री ने उन्हें मीटर न बदलने का भरोसा दिया था। लेकिन हुआ कुछ नहीं है।
बैठक पार्टी अध्यक्ष महेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पार्टी उपाध्यक्ष खुशी राम बालनाटाह, बाबू राम मण्डयाल, सुभाष शर्मा, महामंत्री श्यामा शर्मा, नवीन धीमान, धर्म चन्द गुलेरिया, प्रदेश मीडिया प्रमुख टिक्कू ठाकुर, सदस्य प्रकाश ठाकुर व प्रताप तोमर ने भाग लिया ।
(0)