Sex व लंबी आयु संभव है HIV पॉजिटिव के लिए,बशर्ते हो समझ व बैखौफ
शिमला।लाइलाज बीमारी एडस का नाम बेहद ही सिहरन पैदा करने वाला है लेकिन निडर व समझ हो तो व्यक्ति लंबी आयु व सेक्स जीवन को भी चलाए रख सकता है। अगर महिला व पुरुष दोनों एचआइवी पाजीटिव है और उनके सेक्स संबंध बनने से गर्भ धारण हो गया है तो बच्चा एचआईवी नेगेटिव पैदा हो सकता है। इसके लिए डाक्टरों की सलाह लाजिमी है।यही नहीं एचआईवी पाजीटिव व्यक्ति आराम से लंबी आयु पा सकता है और हर तरह का काम भी कर सकता है।
एचआईवी पाजीटिव को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए ये सब राजधानी में मीडिया के लिए आयोजित एक कार्यशाला में डाक्टरों ने कहा। डाक्टरों ने कि एचआईवी पाजीटिव व्यक्ति को डरना नहीं चाहिए।उसे हिम्मत से काम लेना चाहिए और लगातार डाक्टर की निगरानी में रहना चाहिए। लोगों को सेफ सेक्स की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि अगर एचआईवी पाजीटिव व्यक्ति सेक्स करता है तो उसे कंडोम का इस्तेमाल कर चाहिए। समझदारी व सेक्स के सेफ तरीकों कंडोम का इस्तेमाल कर वो अपनी सेक्स लाइफ को जी सकते है।चूंकि ये बेहद जोखिम भरा है इसलिए इसलिए सेफ सेक्स जरूरी है।
(2)