शिमला। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने पठानकोट पुलिस और आबकारी व कराधान की पठानकोट की टीम के साथ मिलकर संयुक्त आपरेशन में इंदौरा की छन्नी घाटी में छापेमारी कर 85 हजार लीटर कच्ची शराब या लाहन बरामद कर इसे नष्ट कर किया है। उन्होंने कहा कि इस आपरेशन को बीते रोज अंजाम दिया गया। यह पूछे जाने पर कि क्या पंजाब पुलिस और आबकारी विभाग का पूरा सहयोग मिला। यूनुस ने कहा कि इस बार पूरा सहयोग मिला है व तभी यह आपरेशन सफल रहा। अगर प्रदेश आबकारी विभाग ओर पुलिस की ओर से ही ही आपरेशन चलाया जाता तो शायद यह सफल नहीं हो पाता । ऐसे में अवैध शराब बनाने वाले ये लोग पंजाब की ओर भाग जाते हैं। राज्य कर एवं आबकारी विभाग युनूस ने कहा कि यह अवैध शराब जंगल में बनाई जा रही थी
उन्होंने कहा कि विभाग की नूरपुर टीम की ओर से द्वारा पंजाब के साथ लगते सीमान्त क्षेत्र छन्नी वैली में अवैध शराब बनाने वालों पर कार्यवाही की गई। विभाग द्वारा इस कार्यवाही में पंजाब आबकारी विभाग व पंजाब पुलिस की सहायता ली गई। इसके अतिरिक्त विभाग ने इंदौरा पुलिस थाना से भी इस कार्रवाई को पूर्ण करने के लिए पुलिस सहायता ली।
उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की नूरपुर टीम के सदस्यों ने पंजाब के सीमांत क्षेत्र में पंजाब आबकारी विभाग व पंजाब पुलिस के सहयोग से इस क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों पर संयुक्त कार्यवाही की। विभाग को इस क्षेत्र में अवैध शराब के बनाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। लेकिन सीमान्त क्षेत्र होने की वजह से कार्यवाही करने में शुरू में कुछ कठिनाइयां आई। परंतु इसके बावजूद भी विभाग ने इस क्षेत्र में कार्यवाही की और (85000 लीटर लाहन) कच्ची शराब को कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद अवैध शराब को नष्ट किया गया है।
यूनुस ने बताया कि विभाग अवैध शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर रहा है और भविष्य में भी यह कार्यवाही आगे जारी रहेगी।
(12)