मंडी/शिमला। मंडी के समीप मंडी कुल्लू रोड़ पर बिंदरावनी में एक निजी बस के ब्यास नदी में गिर जाने से उसमें सवार 16 यात्रियों की मौत हो गई है। 14 यात्रियों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दो यात्रियों ने मंडी जोनल अस्पताल में दम तोड़ा।हादसे में 25 यात्रियों के घायल होने के अंदेशा है। जानकारी के मुताबिक कई बच्चे बचा लिएगए है।घायलों को मंडी के जोनल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल है।
इस भयानक हादसे में मृतकों की तादाद बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।सूत्रों के मुताबिक हादसे हादसा 12 से 1 बजे केे बीच उस बक्त हुआ जब सोनिका ट्रैवल्ज की ये निजी बस उससे आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश्ाा कर रही थी। तभी सामने कुल्लू की तरह से एक बाइक आ गया बस चालक कीसमझ मेंनहीं आया कि वो क्या करे। जब तक वो संभलता तब तक बस ब्यास नदी में गिर चुकी थी।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग ने राहत कार्य चलाया व घायलों को किसी तरह सड़का तक पहुंचाया व रस्सी के सहारे राहत कार्य को अंजाम दिया। नदी के किनारे कुछ ही समय में लाशों का ढेर लग गया।जिसमें बजुर्ग,युवा,बच्चेे व महिलाएं सब शामिल थेे।
उधर मंडी के जोनल अस्पताल में जब घायलों को पहुंचाया जाने लगा तो चारों ओर अफरा तफरी मच गई। घायलों व मृतकों के परिजन अस्पताल की ओर दौड़ पड़े।
सरकार ने हादसे की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए है। परिवहन मंत्री जी एस बाली ने कहा कि मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की राहत देने का एलान किया है। एसपी मंडी की ओर से जारी मृतकोंं व घायलों की सूची देखें यहां-:
(0)