शिमला। हिमाचल के कोटखाई में 20 अक्तूबर को अनोखा रिकार्ड बनने जा रहा है जो लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होगा।।यहां एक ही दिन में 135 कराटे के खिलाडियों को ब्लैक बैल्ट दी जाएगी। ब्लैक बैल्ट हासिल करने वालों में 50 लड़कियां और 85 लड़के इस दिन अपना जौहर भी दिखाएंगे । लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के अलावा गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड ने भी इस अनोखे शो की रिकार्डिंग ,फोटोग्राफ और दो लागो की स्टेटमेंट मांगी है। ताकि वो सब देख कर इसे वेरीफाई कर सके और दुनिया में अगर एक दिन में इतने लोगों ब्लैक बैल्ट नहीं दी गई है तो इस गिनीज बुक में भी दर्ज किया जा सके।
इस मौके पर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की ओर से बतौर प्रतिनिधि वी वी आर मूर्ति खास तौर पर शिरक्त करेंगे।
एक दिन में 185 ब्लैक बैल्टर्स तैयार करने का ये काम शिगोकान गोजोरियो कराटे एसोसिएशन इंडिया की ओर से अंजाम दिया जा रहा है।एसोसिएशन के महासचिव पी एस पंवर ने कहा है 20 अक्तूबर को रूट्स कंट्री स्कूल बागी कोटखाई में ये सारे लड़के व लड़कियां आपस में मुकाबले कर लोगों को अपना जौहर दिखाएंगे।
(0)