जम्मू, 23 दिसम्बर । पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना के एक गश्ती दल पर गोलीबारी की, जिसमें एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गए.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने दोपहर करीब सवा बारह बजे केरी सेक्टर के ब्रात गल्ला में थल सेना के एक गश्ती दल को निशाना बनाया.
प्रवक्ता ने बताया कि मेजर मोहरकर प्रफुल्ल अंबादास, लांस नायक गुरमैल सिंह और सिपाही परगट सिंह गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई. दो अन्य कर्मी भी घायल हुए और उनका इलाज चल रहा है. वहीं, राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मनहर ने बताया कि दो घायल कर्मियों में भी एक की जान चली गई. इसबीच, थल सेना ने एक बयान में कहा कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है.
(2)