कांगड़ा / शिमला। हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सजी छात्र संसद में पक्ष व विपक्ष में जमकर घमासान हुआ। विपक्ष ने सतापक्ष को कालेधन, स्मार्ट सिटी, आदर्श ग्राम योजना और मेक इन इंडिया अभियान जैसे मुददोंं पर घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जबकि शून्यकाल में युवा सांसदों ने अनुच्छेद 370,गिलगिट और ब्लूूचिस्तान पर प्रधानमंत्री की ओर से दिए बयानों और गउरक्षकों की ओर से दलितों पर ढाए अत्याचारों को लेकर चर्चा की।
इस युवा संसद में आरएसएस के पूर्व स्वयंसेवक व पूर्व भाजपा सांसद व हिमाचल आम आदमी पार्टी के पूर्व संयोजक राजन सुशांत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटज बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि बहुमत न होने पर वाजपेयी ने 13 दिनों के बाद पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन जब वो दोबारा प्रधानमंत्री बने तो देश ने कई सफलताएं हासिल की। उन्होंने छात्र संसद में बताया कि लोकतंत्र में बहुमत का कितना महत्व है।उन्होंने छात्र संसद में पक्ष व विपक्ष के रूप में छात्रों की ओर से किए प्रदर्शन की सराहना की व कहा कि छात्रों ने असल सांसदोंं की तरह प्रदर्शन किया।
यहां यह उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के नेता राजन सुशांत व सेंट्रल विवि के कुलपति प्रोफेसर कुलदीप चंद अग्निहोत्रों आरएसएस के स्वयंसेवक रहे है। कुलपति अग्निहोत्री की आज भी आरएसएस में गहरी पैंठ है।
इस मौके पर चाणक्य नेशनल लॉयूनिवर्सिटी पटना के रजिस्ट्रार सुरेश प्रसाद सिंह और शाहपुर डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल कुलदीप कुमार बंटा ने भी शिरकत की।
गौरतलब हो कि शुक्रवार को विवि के परिसर में 13वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता के group level (1st Level Evalution) का आयोजन किया गया था।इस मुकाबले में सदन के छह सदस्योंं को बेहतरीन प्रदर्शन के सम्मानित किया गया।इनमें से चार सदस्य(छात्र)स्कूल ऑफ जर्नालिज्म,मास कम्यूनिकेशन एंड न्यू मीडिया के और दो स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से हैं।इन विजेता युवा सांसदों में युकती डढवाल (स्पीकर), नेहा ठाकुर(वित मंत्री),सुरजीत(शहरी विकास मंत्री,सुनीधी (सदस्य), आदित्य यादव(सदस्य), स्नेहिल सूद (गृह मंत्री) शामिल है।
संसद की कार्यवाहियों से देश की युवा पीढि़यों को अवगत कराने के लिए इस तरह की युवा संसदों का आयोजन करने की शुरूआत संसदीय कार्य मंत्रालय की अोर सेे की गई हैं। कटेंट व तस्वीरें- राजेश शर्मा
युवा संसद की चंद तस्वीरेंं देखें यहां-:
(0)