शिमला।राजधानी के नामी अंग्रेजी स्कूल बीसीएस में आयोजित 19 वें डा0 सेम्यूल स्लेटर मेमोरियल इंटर स्कूल डिबेट के फाइनल मुकाबले का खिताब बीसीएस के स्टूडेंट यशवर्धन सिंह ने झटका। यशवर्धन को बेस्ट स्पीकर चुना गया। हिमाचल के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक सानन ने उन्हें इस खिताब से नवाजा।
इसके अलावा एटिचसन कॉलेज लाहौर के सैयद राफे हसन को Courage in the face of Adversity और सेंट जेम्स स्कूल कलकता के वेद मेहता को The Most Promising Speaker के खिताब से नवाजा गया।
फाइनल मुकाबला बीसीएस और सेंट जेम्स स्कूल कलकता के बीच हुआ।टॉपिक था “During elections, image building makes a mockery of Indian democracy”.सेमी फाइनल मुकाबले में बेस्ट स्पीकर का खिताब सेंट जेम्स स्कूल कलकता के वेद मेहता ने लॉरेटो हाउस कलकता को हराकर जीता था।
टॉपिक था “It is time to end caste-based reservations in India in order to bring about social equality”. जबकि दूसरे सेमीफाइनल के लिए बीसीएस और एटिचसन कॉलेज लाहौर के बीच मुकाबला हुआ। टॉपिक था “Corruption Is the Price We Pay for Progress”.
फाइनल में यशवर्धन सिंह और अंकित गोंगल को बेस्ट स्पीकर का खिताब मिला जबकि सेंट जेम्स स्कूल कलकता के वेद मेहता तीसरे नंबर पर रहे। देश भर के नामी स्कूलों के बीच पांच दिनों तक चले इन डिबेट मुकाबलों ने इन स्कूलों के बीच के रिश्तों को तो मजबूत किया ही साथ ही नई पीढ़ी के सामने चुनौतियों व उनके मुकाबले के लिए नई पीढ़ी की सोच का खुलासा भी किया।
(21)