नाहन। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जिला सिरमौर के सराहां में मोदी के मंत्री अरूण जेटली,धूमल के अलावा धूमल कुनबे के खास नेता राजीव बिंदल पर भी हमला बोल दिया हैं।
जेटली व धूमल का नाम लिए बगैर उन्होंने एलान कर दिया कि इन दोनों के खिलाफ धूल चटाने के लिए वो आखिरी दम तक लड़ेंगे।उन्होंने नाहन से भाजपा विधायक राजीव बिंदल को लेकर भी तंज कसा व कहा कि वो पैसे के दम पर जीता था,अपनी छवि के दम पर नहीं।
गौरतलब हो कि कल दिल्ली हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भ्रष्टाचार के मुकदमें में महत्वपूर्ण सुनवाई होनी हैं सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई ने अर्जी दाखिल कर रखी है कि वो वीरभद्र सिंह के 6.03 करोड़ रूपए के भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीट दायर करना चाहती है इसलिए इजाजत दी जाए।
सराहां में उन्होंने कहा कि सराहां में कालेज खोलने के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राज्य के भाजपा नेताओं तथा उनके एक केन्द्रीय मंत्री, जो षड़यंत्रों में संलिप्त थे, को धूल चटाने के लिए अन्त तक लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह इनसे नहीं डरते हैं। वीरभद्र सिंह ने बिना नाम लिए एक भाजपा नेता की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह नेता सोलन जिले में अपने राजनैतिक उद्देश्यों में सफल नहीं हो सके तथा लोगों को बरगलाने व गुमराह करने के लिए नाहन चले गए। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आम जनता को पैसे की ताकत से लुभाने की कोशिश करने वाले ऐसे लोगों की चालों को क्षेत्र की जनता भलीभांति समझती है। उन्होंने कहा कि यह नेता पैसे की ताकत के कारण विजयी हुए हैं, न कि अपनी छवि के कारण। उन्होंने कहा कि इस बार नाहन से कांग्रेस पार्टी स्थानीय प्रत्याशी को उतारेगी व बिंदल को हरा कर बाहर करेगी।
सराहां में बावन द्वादसी मेले के समापन समारोह पर बोलते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि माह में 10 दिन तक एसडीएम सराहां में बैठेंगें और आश्वासन दिया कि बाद में, स्थायी एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग पर वह निश्चित रूप से विचार करेंगे। उन्होंने द्वादसी मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित किया। उन्होंने कहा कि क्वागधार में हवाई पट्टी के विस्तार के लिए पर्याप्त धन राशि प्रदान की जाएगी।
(0)