शिमला।16वीं लोकसभा के लिए हिमाचल में 7मई को मतदान होगा और नामांकन 12 से 19 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे। नामांकनों की छंटनी 21 अप्रैल व नामांकन 23 अप्रैल को वापस लिए जा सकेंगे।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही प्रदेश में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है। प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी नरेंद्र चौहान ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंत्रियों,अफसरों व बाकी सरकारी कारिंदों पर किसी भी तरह की लोकलुभावनी घोषएणाएं करने पर पाबंदी लग गई है। अब कोई भी मंत्री व अफसर किसी भी रूप में कोई भी वित्तीय मंजूरी व मंजूरी का भरोसा देने की घोषणा नहीं करेगा।
किसी प्रकार की परियोजनाओं व स्कीमों के लिए आधारशिलाएं आदि नहीं रखी जा सकेगी।सड़कों के निर्माण, पीने के पानी की सुविधाएं आदि देनें का कोई घोषणा नहीं की जा सकेगी। सार्वजनिक उपक्रमों में कोई भी तदर्थ नियुक्ति न की जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार व सता में दल की उपलब्धियां दर्शाने वाले विज्ञापनों, इश्तहारों व बैनरों को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए है।
चौहान ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक चुनावी खर्चों पर अंकुश लगाने के लिए पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए राज्य स्तर, जिला स्तर व रिटर्निंग,सहायक रिटर्निंग अफसर स्तर पर कई प्रकार की टीमों का गठन किया जा रहा है। आयोग के चुनाव के संचालन के लिए 15 तरह के कामों को अमलीजामा पहनाने के लिए राज्य व जिला स्तर पर नोडल अधिकारी लगाये जा चुके हैं।
चौहान ने कहा कि निर्वाचन विभाग ने प्रदेश में कंट्रोल रूम स्थपित कर दिया है और जनता के लिए 0177-2629799 और मीडिया के लिए 0177-2629795 नंबर जारी किए है। इसके अलावा निर्वाचन विभाग मुख्यालय पर ही काल सेन्टर टोल-फ्री नम्बर 1950 भी स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल लोक सभा निर्वाचन के लिए फोटो मतदाता सूचियों को इस साल की 1 जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर 6 जनवरी को प्रकाशित किया है।
इन लोकसभा चुनावों में प्रदेश में कुल 4740044 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे।
इनमें से 2441162 पुरूष व 2298882 महिला मतदाता होंगे। 18 से 19 साल के 62133 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल कर सकेते है। ये पहली बार अपने मतों का इस्तमाल करेंगे। इनमें से 36621 पुरूष और 25512 महिला मतदाता शामिल है।
नरेंद्र चौहान ने कहा कि कांगड़ा लोकसभा में 1795,मंडी में 1985,हमीरपुर में 1680 और शिमला लोकसभा हलके में 1922 मतदान केंद्र होंगे।होंगे।हर लोकसभा हलके में एक एक रिटर्निंग अफसर की तैनाती होंगी। जबकि कांगड़ा में 17,मंडी में 31,हमीरपुर में 16 और शिमला में 19 सहायक रिटर्निंग अफसर तैनात किए जाएंगे। इस तरह प्रदेश के कुल 7382 मतदान केंद्रों पर चार रिटर्निंग अफसरों व 83 सहायक रिटर्निंग अफसरों की देखरेख में चुनाव होंगे। चौहान ने कहा कि इनमें से 527 मतदान केंद्र शहरों व6855 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में है।
मतदान कर्मियों की नियुक्ति
चौहान ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी कर्मी को जहां वह कार्यरत है वहां पर उसकी डयूटी नहीं लगाई जाएगी। जहां वह रहता है वहां भी उसकी डयूटी नहीं लगेंगी व उसके गृह विधानसभा क्षेत्र में भी उसकी डयूटी नहीं लगाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि इस पर प्रदेश में सौ प्रतिशत फोटोयुक्त मतदाता सूचियां इस्तेमाल होंगी। इन्हें विभाग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
सभी पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र भी जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार नोटा का प्रयोग किया जाएगा।
(0)