पालमपुर।चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आम आदमी पार्टी ने पालमपुर से अपने चुनाव अभियान का आगाज कर दिया। आम आदमी पार्टी के कांगड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजन सुशांत ने सीधा कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा और बैठकों में कहा कि दोनों को अंबानी चला रहे हैं।
आम आदमी के लिएकानून नहीं बनाती सरकारें । संसद में बैठे मंत्री बड़ी,बड़ी कपनियों के बिलों को पास कर इनको टैक्स में रियायतें देकर अरबों कमा रही इन कपनियों ने मंत्रियों को खरीद रखा है।इसके साथ-साथ सुशांत ने शांता कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि तथ्यों के आधार पर हर दिन उनकी जीवनी का एक अध्याय खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि सेना क तीनों अंगों के साथ.साथ कार्यपालिका, न्यायपालिका व विधायिका के लोग उनके साथ हैं।
उन्होंने कहा कि आप से वह अन्ना आंदोलन से जुड़े हुए हैं व हिमाचल में पूर्व में जुड़े आप के किसी कार्यकर्ता को रूठने नहीं दूंगा। बैठक में थुरल के पूर्व जनता दल के विधायक ज्ञान चंद मिन्हास ने अपने समर्थकों सहित आप को समर्थन दिया। साथ ही सेवानिवृत कर्नल रवि शर्मा, सेवानिवृत कर्नल आरसी सौंधी, सेवानिवृत सुबेदार मेजर केएस ठाकुर, प्रेम व्यास, चमन मिश्रा, सेवानिवृत कमांडेंट कुलदीप सिंह, सेवानिवृत कैप्टन पटियाल, सेवानिवृत अतिरिक्त निदेशक शिक्षा सुभाष, सेवानिवृत चीफ पेटी आफिसर सरदार कुलदीप सिंह, सेवानिवृत आरसी मिन्हास, केवल रत्न,संजय राणा, अधिवक्ता रजिन्दर घोघरा, सेवानिवृत बैंक अधिकारी एन के डोहरू, धर्म चंद धीमान राजिन्दर डोहरू, हरबंस लाल नाग, एनसी यादव, सेवानिवृत मेजर केएस ठाकुर, राजिन्द्र प्रकाश सेवानिवृत कर्नल एसएस जरियाल, प्रकाश धीमान, रमेश चंद, जगमोहन, प्रधान मिल्खी राम के साथ अशोक कटोच, सांख्यान व शांति स्वरूप उपस्थित थे।
(0)