शिमला।वोडाफोन ने हिमाचल के स्टूडेंस के लिए तोहफा दिया है। 16 रुपए की दर पर कॉल करने, मैसेज करने और इंटरनेट सर्विसेज के लिए कई तरह के पैक्स मुहैया कराए है। इनमें से कैंपस पैक्स 16 रुपए में उपलब्ध है। ये 30दिनों वैध है।
ये ग्राहकों को वोडाफोन से वोडाफोन लोकल कॉलस दिन में सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक 30 पैसे प्रति मिनट, रात में 11 बजे से सुबह 8 बजे तक 10 पैसे प्रति मिनट में करने की सुविधा देता है। एसटीडी कॉल्स की दर 35 पैसे प्रति मिनट और एसएमएस दर 20 पैसे है। ग्राहकों से प्रतिदिन पहली एसटीडी और रात की लोकल कॉल्स 1.5 रुपए प्रति मिनट की दर से वसूली जाएगी। इसके साथ ही वोडाफोन इस किट में पांच इंटरनेट एप्लीकेशंस के साथ 7 दिनों के लिए फ्री इंटरनेट सुविधा भी दे रहा है।
वोडाफोन ने हिमाचल के विभिन्न कॉलेजों के साथ करार कर उनके परिसर में ·क्ओस्क लगाने का भी प्रबंध किया है। इन किओस्क के माध्यम से वोडाफोन स्टूडेंट्स तक अपनी पहुंच को बढ़ा रहा है और उन्हें आसान और बाधा रहित क्नेक्टिीविटी प्रदान कर रहा है। इससे स्टूडेंट्स को उनकी सुविधा के अनुसार विभिन्न उत्पादों और सर्विसेज के बारे में जानने और खरीदने का मौका मिलेगा।
(0)