शिमला। राजधानी के घोड़ा चौकी में आज शाम छह बजे के करीब पल भर में ताश के पतों की तरह एक सात मंजिला इमारत ढह गई है।
इस इमारत के समीप ही खुदाई हो रही थी। तमाम अमला मौके के लिए रवाना हो गया है। सात मंजिला इस इमारत को पहले ही खाली कर दिया था । इसलिए कोई नुकसन नहीं हुआ है। इसी के साथ ही दो अन्य इमारतें भी खतरे की जद में आ गई है। एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने कहा कि इन दोनों ही इमारतों को भी खाली कर दिया गया है। यह दोनों इमारते स इमारत की बगल में हैं।
यह पहले ही पता चल गया था कि यह इमारत गिरने वाली है। गिरने से कुछ पल पहले इस इमारत के शीशे चटख गए थे। ऐसे में तमाम लोग बाहर आ गए। लेकिन अंदर से कोई समान निकालने का मौका ही नहीं मिला। यह इमारत शिमला से चक्कर की ओर आने वाले राष्ट्रीय रााजमार्ग पर स्थित थी। जिला प्रशाासन अभी तमाम एहतियाती कदम उठाने पर लगा हुआ है।
(38)