शिमला।हिमाचल प्रदेश विवि के 22वें दीक्षांत समारोह भारत के उप-राष्ट्रपति मो.हामिद अंसारी तीन ने महानुभावों डाॅ. गोविन्द व्यास, प्रो.वेपा राव, डाॅ. के.राधाकृष्णन को डी लिट की उपाधि प्रदान की ।इसके अलाा डाॅ. रघुराम जी राजन को उनकी अनुपस्थित में मानद उपाधि प्रदान कीं गई एक सादे व गरिमापूण कार्यक्रम में इसकेबाद कुलपति प्रो.ए.डी.एन.वाजपेयी ने 86 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक तथा 139 छात्र-छात्राओं को पीएच.डी. की उपाधियां प्रदान की।
प्रोफेसर वेपा राव को पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए उनके योगदान के लिए डी लिट की उपाधि देकर सम्मानित किया गया।उप-राष्ट्रपति ने 20 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदकों से भी सुषोभित किया। दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री व राज्यपाल मौजूद नहीं रह पाए।
इस अवसर पर हिमाचल सरकार में बागवानी मन्त्री विद्या स्टोक्स, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री कर्नल (डाॅ.) धनी राम शांडिल, मुख्य संसदीय सचिव नन्द लाल के अतिरिक्त हिमाचल प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी.के.शर्मा, हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के.एस.तोमर, अतिरिक्त मुख्य सचिव ) पी.सी.धीमान, पुलिस महानिरीक्षक ए.पी.सिद्दकी,शिक्षा निदेशक दिनकर बुड़ाथोकी, दिनेश मल्होत्रा उपायुक्त शिमला, डी.डब्ल्यू नेगी पुलिस अधीक्षक शिमला, श्री हरीश जनार्था उपाध्यक्ष, हिमाचल राज्य पर्यटन निगम तथा विश्विद्यालय कार्यकारिणी परिषद् सदस्य, प्रो.राजेन्द्र सिंह चैहान प्रति-कुलपति, डाॅ. अनुराग कार्यकारिणी परिषद् सदस्य, और देवी राम वर्मा कार्यकारिणी परिषद् सदस्य भी उपस्थित थे।
कुलपति प्रो.ए.डी.एन वाजपेयी ने महामहिम उप-राष्ट्रपति का हिमाचल प्रदेष विष्वविद्यालय में 22वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर पधारने के लिए विष्वविद्यालय समुदाय की ओर से आभार व्यक्त किया तथा उन्हें हिमाचली टोपी और शाॅल भेंट कर सम्मानित भी किया।
डी.लिट से सम्मानित बाकी महानुभवों की तस्वीरें देखें यहां-:
(0)