शिमला। सितंबर महीने में प्रदेश की राजधानी में दुनिया में गोथिक शैली के मशहूर गेयटी थियेटर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में अमेरिकी,ईरानी और भारतीय फिल्मों के साथ पहाड़ी फिल्में भी शोकेस की जाएंगी।अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का आयोजन प्रदेश भाषा व संस्कृति विभाग के तत्वावधान हिमालयन विलोसिटी शिमला की ओर से आयोजित किया जाएगा।
हिमालयन विलोसिटी की ओर से फेस्टिवल कोआर्डिनेटर देवकन्या ठाकुर और फेस्टिवल डायरेक्टर पुष्पराज ठाकुर ने यहा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस फिल्मोत्सव के लिये राष्ट्रीय, अंर्तरष्ट्रीय और राज्य स्तर पर तीन वर्गों में प्रतियोगिताएं होगी। अंतर्राष्ट्रीय वर्ग में अमरीका और ईरान की फिल्में प्रतियोगिता में हैं जबकि राष्ट्रीय स्तर पर देशभर से क्षेत्रीय फिल्में, डाक्यूमेन्ट्री और म्यूजिक वीडियों प्रतियोगिता में है। हिमाचल प्रदेश के फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और फोक म्यूजिक वीडियो, डाक्यूमेन्ट्री और शार्ट फिल्म इसके लिये पात्र होगी। सभी प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार दिये जाएंगे।
उन्होंने कहा क इस फिल्मोत्सव के माध्यम से हिमाचल के फिलमेकरज को राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के फिल्म प्रोफेशनल से मंच साझा करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर फिल्म एक्सपर्ट फिल्ममेकर्ज को फिल्म तकनीक,मार्केट और रेविन्यू जनरेशन से अवगत कराएंगे। आज बागला, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की अपनी पहचान है। इन क्षेत्रीय फिल्मों ने आरिजिनल (वास्तविक) एवम् फोक कहानियों के माध्यम से राष्ट्रीय पुरस्कारों में बाॅलीवुड को भी पीछे छोड़ा है। हिमाचल की भी अपनी फोक स्टोरीज हैं जिनमें क्षेत्रीय फिल्म उदयोग के निर्माण की पूरी सम्भावनाएं हैं। किन्तु बजट और प्रोत्साहन के अभाव में यहां के टेलेंट ने हमेश बड़े शहरों का रूख किया है। जिस कारण आज तक हिमाचल में क्षेत्रीय फिल्मों का विकास नहीं हो पाया है। वर्तमान में तकनीक सब जगह उपलब्ध हैें।
हिमाचल में भी स्वतन्त्र फिल्मकार अपने-अपने स्तर पर शार्ट फिल्म (लधुफिल्म) डाक्यूमैन्ट्री और म्यूजिक विडियो बना रहे है। ये इन फिल्मकारों के व्यक्तिगत प्रयास हैं। क्योंकि हमारे यहां न तो किसी तरह की चलचित्र आकादमी है जैसा कि केरल, महाराष्ट्र,गोवा जैसे राज्यों में है जो कि क्षेत्रीय फिल्म उधोग को वितीय सहायता देती है या फिर किसी तरह के बड़े मीडिया फोडक्षन हाऊस नहीं है जो कि हिमाचल के फिल्म उधोग के स्थापित होने में सहयोग दें। फिर भी हमारे फिल्मकार अपने स्तर पर अभावों के बावजूद कार्य कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव शिमला के माध्यम से प्रदेष में बन रही लघु फिल्में,डाक्यूमेन्ट्री और म्यूजिक वीडियो राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय मंच पर आएंगी और पहाड़ी फिल्म उदयोग की नींव रखने में एक मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि प्रोत्साहन एक कलाकार को और बेहतर काम करने की प्रेरणा देता है। और इंडस्ट्री प्रोफोश्नल से अपने काम को आगे ले जाने की हमारे फिल्मकारों को मार्गदर्शन मिलेगा।
हिमाचली फिल्मकारों को अपनी प्रतिष्टियां भेजने की आखिरी तिथि 30 जुन है। आप हमारी वेबसाइट से फार्म डाउनलोड करकेDVD अन्तिम तिथि से पहले भेज सकते हैं। हमारी website www.iffs.in पर या फिर हमारे facebook page www.facebook.com/internationalfilmfestivalofshimla पर सारी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
पुष्पराज ठाकुर डा. देव कन्या ठाकुर (94590.41163)
फेस्टीवल डायरेक्टर फेस्टीवल कोआर्डिनेटर
(18)