शिमला। दिल्ली सरकार के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारी पर मोदी सरकार को खुलेआम चुनौती देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एलान किया कि बेशक वो हजारों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर ले केजरीवाल सरकार सीएनजी घोटाले के सारे घोटालेबाजों को जेल के अंदर डाल कर रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में शीला दीक्षित,उनके तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी, प्रधान सचिव समेत कांग्रेस व भाजपा के कई लोग शामिल हैं।
संजय सिंह ने पार्टी की हिमाचल इकाई की राज्य स्तरीय रैली में आज आइस स्केटिंग रिंक से कहा कि ये जनता की जमात है ये दिल्ली पुलिस के डंडे से डरने वाली नहीं है। आम आदमी पार्टी का एक -एक कार्यकता इसका माकुल जवाब देगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में न तो संवि竟धान काख्याल रखा गया और न ही कानून का । मामला पहले ही अदालत में चल रहा था।केजरीवाल सरकार ने सीएनजी घोटाले की जांच शुरू की ही की मोदी अपने सगे भ्रष्ट भाइयों को बचाने आ गए।उन्होंने मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वो गलतफहमी में न रहे, सीएनजी घोटाले की जांच बंद नहीं जाएगी। एक-एक को कॉलर से पकड़ कर अंदर किया जाएगा।चोर चोर मौसेरे भाई का खेल नहीं चलने दिया जाएगा। नया नारा गढ़ते हुए संजय सिंह ने कि कि कांग्रेस भाजपा भाई-भाई,देश को लूट मलाई खाई।
मोदी सरकार व देश में परिवारवाद और लूट की राजनीति पर प्रहार करते हुए संजय सिंह ने कहा कि देश में कोई पार्टी ही नहीं है। सारी की सारी प्राइवेट लिमिटेड पार्टियां है।हरियाणा में देवीलाल ओमप्रकाश चौटाला,अजय चौटाला,अभय चौटाला,भूपेंद्र सिंह हुडडा,दीपेंद्र हुडडा,पंजाब में प्रकाश सिंह बादल,सुखबीर बादल,मजीठिया,उतरप्रदेश में मुलायम सिंह यादव,अखिलेश यादव,राजनाथ सिंह पंकज सिंह,कल्याण सिंह राजबीर सिंह, बिहार में लालू यादव,कृपाल यादव, राबड़ी देवी मीसा भारती, हिमाचल में वीरभद्र सिंह,प्रतिभा सिंह, वि竟ఀक्रमादित्य सिंह,प्रेम कुमार धूमल अनुराग ठाकुर ।पूरे देश में यही हाल है। देश का सबसे सबसे बड़ा परिवार चाचा नेहरू,इंदिरा बिटिया,संजय बेटा,राजीव बेटा, सोनिया बहू और अब राहुल बेटा। आजादी के बाद से यही सब चल रहा हे। इस देश में पार्टियां तो है ही नहीं प्राइवेट लिमिटेड पार्टियां है। और ये सारे लूट के पैसे से अमीर हो गए है। आम आदमी पार्टी इस देश में राजनीति करने नहीं बदलने आई है। उन्होंने जनता से कहा कि अपनी अपनी सरकार बनाएं।
उन्होंने मोदी सरकार पर खूब व्यंग्य कसे और कहा कि सौ दिनों में काला धन लाने का वादा गायब हो गया ।मंहगाई से बेहाल कर दिया है। कैंसर की दवा को आठ हजार से 1लाख आठ हजार कर दिया,टीबी व हार्ट अटैक की दवाओं के रेट बढ़ा दिए । 230 दवाओं की कीमतों में मोदी सरकार ने सता में आने के तुरंत बाद बढ़ोतरी कर दी।चुनाव से पहले मु्फ्त चाय पिलाते रहे ,चुनाव के बाद वो चीनी भी बढ़ा दी। विदेशों से जब भी आते है तो मोदी सरकार खूब हल्ला मचाती है कि इतना बड़ा एग्रीमेंट किया। वो भूटान गए अदानी के लिए ,बांग्लादेश गए अदानी ,अंबानी के लिए आस्ट्रेलिया गया अदानी के लिए ।इनकेलिए योजनाएं बना रहे है।भूटान गए वहां 48 सौ करोड़ दे आए, मंगोलियां गए वहां 63 00 करोड़ दे आए और नेपाल गए तो वहां44 हजार कीरोड़ का चंदन चढ़ा आए। कांग्रेस और भाजपा के बीच अवैध गठबंधन चल रहा है। जबकि देश में किसान आतमहत्या कर रहे है।विदर्भ में तीन महीनों में 630 किसान आत्म हत्या कर चुके है।बुंदेलखंड में 348 किसान आत्महत्या कर चुके है। कई राज्यों में चल रहा ये आत्महत्या का ये सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है और देश के प्रधानमंत्री दस लाख का सूट पहन कर दुनिया घूम रहे है। मोदी ने सता में आते जिन पूंजीपतियों से चंदा लिया उनका कारपोरेट टैक्स घटा कर 30 से 25 प्रतिशत कर दिया और जिस जनता ने वोट दिया उसके लिए सर्विस टैक्स 12 प्रतिशत से बढ़ा कर 14 प्रतिश्त कर दिया।जनधन योजना का बड़ा हल्ला पूरेदेश में मचायाजा रहा है। लोगों की जेबों से निकाल कर 883 करोड़ अपने खाते में जमा करा लिया। किसके लिए है। अदानी-अंबानी के लिए है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के घटते स्तर,घटिया मिड डे मील से लेकर स्वास्थ्य समेत ऐसी कोई भी चीज नहीं है जो भ्रष्टाचार की वजह से बर्बाद न हुई हो। इसलिए आम आदमी पार्टी ने पहला काम जनलोकपाल बनाने का किया था लेकिन उसे कांग्रेसव भजपा ने बनाने नहीं दिया। दिल्ली में अब भी ये भ्रष्टाचार खत्म करने में रोड़ा अटका रहे है। लेकिन वो रूकने वाले नहीं है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में क्या भ्रष्टाचार धूमल व वीरभद्र सिंह खतम करेंगे। वीरभद्र सिंह के भ्रष्टाचार का तो आडियो टेप बाहर आ गया । उन्हें शर्मा आती है सोनियां गांधी और कांग्रेसियों पर , उन्हें एक भी ईमानदार आदमी नहीं मिला जिसे वो हिमाचल का मुख्यमंत्री बना सके।
इस मौके पर पार्टी के हिमाचल के संयोजक राजन सुशांत जो आईजीएमसी में पिछले तीन दिनों से दाखिल है ने मंच से कहा नरेंद्र मोदी को चेतावनी दी कि जो खेल वो दिल्ली सरकार के साथ खेल रहे है वो ये न समझे कि केजरीवाल अकेले है। उनके साथ पूरा हिमाचल व पूरा मुलक है और माकुल जवाब दिया जाएगा।
इस मौके शहीद भगत सिंह के पोते अभितेज सिंह ने कहा कि मुल्क के लिए लाखों लोगों ने बलिदान दिया लेकिन आजादी के बाद कुछ ही परिवारों को फायदा हुआ।ये दूसरी जंगे आजादी है। इसके लिए देश का माहौल बदलना होगा और माहौल बदलने के लिए देश की राजनीति बदलनी होगी। जो आजादी से पहले चल रहा था आम आदमी के लिए आज भी वही चल रहा है।
यहां देखें रैली की कुछ और तस्वीरें-:
(0)