शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उनकी सांसद पत्नी प्रतिभा सिंह ने जिस शख्स से तीन करोड़ 90 लाख रुपए का कर्ज लिया है व जिस मसले पर प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटों अनुराग ठाकुर व अरुण धूमल ने प्रदेश की राजनीति में तुफान खड़ा कर रखा है उस वक्कामुल्ला चंद्रशेखर को आज राजधानी शिमला में देखा गया।
उधर, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी ऊना दौरे से शाम छह बजे के करीब शिमला पहुंच गए । समझा जा रहा है कि वक्कामुल्ला वीरभद्र सिंह से मुलाकात कर भाजपा व विपक्ष के हमले की काट ढूंढेंगे।
वक्कमुल्ला चंद्र शेखर व आनंद चौहान ने आज दोपहर को होटल होलीडे होम में लंच किया ।इन दो के अलावा उनके साथ एक और व्यक्ति था। लंच के बाद ये तीनों होटल से निकल गए। आनंद चौहान वो व्यक्ति है जिसने वीरभद्र सिंह के सेब के बगीचों का कामकाज और नफे नुकसान को देखने के लिए वीरभद्र सिंह से तीन साल का एग्रीमेंट किया था। अरुण धूमल ने आरोप लगाया था कि आनंद चौहान को आयकार विभाग ने बहुत पहले पूछताछ की थी।अरुण धूमल ने ये भी सवाल उठाया था कि आनंद चौहान ने ऐसा क्या किया कि वीरभद्र सिंह की कृषि आय 7लाख 35 हजार रुपए से एक करोड़ से ज्यादा हो गई।
इन दोनों को लेकर मीडिया में अब तक कोई सफाई नहीं आई है। पता चला है कि जिस हाइडल पॉवर प्रोजेक्ट को हासिल करने के वक्कामुल्ला चंद्रशेखर ने लाइजनिंग का काम किया था वो 1999 में धूमल की सरकार में आवंटित हुआ था। दो तीन महीने पहले ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए वीरभद्र सिंह सरकार ने एक्सटेंशन दी थी।
भाजपा रोजाना वक्कामुल्ला को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर हमले बोल रही है।
समझा जा रहा है कि वक्का मुल्ला को इन्हीं सब हमलों का जवाब ढूंढने के लिए शिमला बुलाया गया हो।
(2)