शिमला।केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने हमीरपुर के कल यानी पांच मार्च के दौरे के दौरान करीब चार हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इनमें 14 सड़कें व एक रोपवे शामिल हैं।
लोकसभा चुनावों चुनावों के लिए आचार संहिता लगने से पहले मोदी सरकार देश भर में अरबों-खरबों रुपयों के शिलान्यास व लोकार्पण कर रहे हैं। चूंकि हिमाचल में चार ही हजार करोड़ रुपए के प्रोजक्ट है तो इसके लिए नितिन गडकरी को हिमाचल भेजा हैं।
नितिन गडकरी इस मौके पर जिला कुल्लू में मोहाल से बिजली महादेव तक 272 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो किलोमीटर लंबे रोपवे का शिलान्यास करेंगे।
इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 205 पर कलर वाला गांव से नौणी चौक खंड तक 17 किलोमीटर लंबे फोरलेन का का निर्माण यिका जाएगी इसकी लागत 1244 करोड़ है।हमीरपुर से करनोहल तक 40 किलोमीटर डब्बल लेन रोड को 372 करोड़ रुपए रुपए से बनाया जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग 70 पर करनोहल से कलवाहन तक 28 किलोमीटर डब्बल लेन रोड़ को 252 करोड़ रुपए से बनाया जाएगा।परवाणू- सोलन के बीच पहाड़ी पर विभिन्न स्थानों पर चार किलोमीटर तक ढलान संरक्षण के काम को 267 करोड़ से किया जाएगा।राष्ट्रीयर राजमार्ग 503 पर विरहू से लठियानी तक आठ किलोमीटर लंबे फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर आधा किलोमीटर की टनल बनाई जाएगी जिसकी लागत 48 करोड़ है।
गडकरी इन सब परियोजना का कल शिलान्यास करेंगे जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर 55 करोड़ की लागत से दो किलोमीटर का देवरीघाट-प्रेमघाट पर ठियोग बाइपास का और राष्ट्रीय राजमार्ग 70 पर कलरुही खडड पर 17 करोड़ से बने 196 मीटर लंबे पुल का लोकार्पण करेंगे।
(22)