शिमला।फर्जी कर्ज के मामले बनाकर कांगडा सहकारी बैंक से तीन करोड रुपए का गबन करने वाले आरोपी को विजीलेंस ऊना की टीम ने मुबंई में दबोच लेने में कामयाब हो गई हैं। यह आरोपी सितंबर 2022 से फरार चल रहा था।
एसपी विजीलेंस कांगडा बलबीर सिंह ने कहा कि विजीलेंस ने मुबंई की अदालत से दिनेश नामक इस आरोपी का चार दिन ट्राजिंट रिमांड लिया है व उसे ऊना लाया जा रहा हैं।
एसपी ने दावा किया कि विजीलेंस की टीम पिछले एक सप्ताह से मुबंई में आरोपी की कई ठिकानों पर दबिश दे रही थी लेकिन वह हाथ नहीं लग रहा था।आखिर में 21 फरवरी को इसे गिरफतार कर ही लिया।
उन्होंने कहा कि आरोपी को कल 24 फरवरी को ऊना में अदालत में पेश कर इसे रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुबंई पुलिस से भी मदद ली गई।
(25)