शिमला। प्रदेश के मंडी के जोगेंद्र नगर के एक युवक व जिला सोलन के बददी में रह रही पंजाब की एक महिला के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है।
मंडी के जोग्रेंद्र नगर ध्रूबला पंचायत का यह व्यक्ति दिल्ली से अपने घर आया था व इसे घर पर ही क्वारंटीन किया गया था। आज इसके नमूने की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। जिला प्रशासन ने इस के घर के आसपास के इलाके को तीन तीन किलोमीटर तक सील कर दिया व इसे कंटेनमेंट जोन में बदल दिया है।
बददी में काम करने वाली पंजाब की एक महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली इस महिला का कोरोना का टेस्ट गुरदासपुर में ही हुआ था।ये महिला बददी में वर्धमान कंपनी में काम करती थी।26 अप्रैल इसे किडनी में कोई दिक्कत हो गई तो इसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।वहां से उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के अस्पताल में भेज दिया गया।वहां जांच कराने के बाद ये महिला 28 अप्रैल को अपने घर गुरदास पुर चली गई।
इस बीच पंजाब सरकार ने स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी कि इस महिला को टेस्ट पाजिटिव आया है। इसके बाद पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया व वह तुरंत हरकत में आ गया है।खबर लिखे जाने तक लेबर हास्टल में रह रही करीब 22महिलाओं को क्वरंटीन किया जा रहा था।
अधिकारियों का कहना है कि जो डाक्टर व नर्सें व अन्य लोग इस महिला के संपर्क में आए हैं उनके नमूने भी लिए जाएंगे।
जिला उपायुक्त सोलन के सी चमन ने कहा कि ये उनके यहां का मामला नहीं है।उनके यहां कोई कोरोना संक्रमित नहीं आया है।ये महिला यहां लेबर हास्टल में रहती थी रहती थी वहां के इलाके को सील कर दिया है। इसे कंटेनमेंट इलाके में तबदील कर दिया गया है। इस महिला के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। टीम मौके पर काम में लगी है।
इन दो नए मामलों के सामने आने के बाद में प्रदेश में कोरोना संक्रमित के 43 मामले सामने आ गए है।लेकिन पहले बददी में कोरोना संक्रमित पाई गई कारोबारी महिला व पंजाब की इस दूसरी महिला को सरकार अपने खाते में नहीं गिन रही है। ऐसे में सरकार के हिसाब से केवल मंडी वाला मामला ही हिमाचल के खाते में जाएगा। इसके हिसाब हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 41 मामले है।इनमें से अस्पताल में दो ही मामले है।
(2)