शिमला।हिमाचल सरकार व केंद्र सरकार के संयुक्त उपक्रम एसजेवीएन लिमिटेड ने प्रदेश सरकार को 200.45 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश प्रदान किया। राज्य सरकार की कम्पनी में 25.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर को 200,45,28,210 रुपये का चैक भेंट किया।
नन्द लाल शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि हिमाचल प्रदेश ने 1055 करोड़ रुपये के शेयर का निवेश किया है तथा एसजेवीएन ने इस लाभांश भुगतान सहित अभी तक प्रदेश सरकार को 1464 करोड़ रुपये का कुल लाभांश अदा किया है।
शर्मा ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि अभी तक एसजेवीएन की 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जल विद्युत् परियोजना तथा 412 मेगावाट रामपुर जल विद्युत् परियोजना नामक दो परियोजनाओं ने लगभग 1,00,776 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है, जिसमें से प्रदेश को 12,093 मिलियन यूनिट बिजली नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। इस वित्त वर्ष के दौरान एसजेवीएन ने इन दोनों परियोजनाओं से 9008 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादित की है, जिसमें से 1080 मिलियन यूनिट बिजली प्रदेश को नि:शुल्क प्रदान की गई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से लूहरी जल विद्युत् परियोजना तथा धौलासिद्ध जल विद्युत् परियोजना के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग के लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव मनीषा नन्दा, प्रधान सचिव ऊर्जा आर.डी. धीमान व एनजेवीएन के निदेशक (विद्युत) आर.के. बंसल भी उपस्थित थे।
(0)