शिमला।महिला पुलिस थाना बददी ने नाबालिग का अपहरण कर कार में बलात्कार करने के एक मामले में एक किशोर समेत दो लोगों को गिरफतार किया है। इन दोनों आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
बददी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी को बददी महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी के इन दो युवकों ने एक लड़की को जबरन उठाया व कार में इधर- उधर घुमाते रहे। बाद में कार को एक सुनसान जगह पर ले गए । वहां पर नाबालिक लड़की की इज्जत से खिलवाड़ किया । शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 354बी, 376, 323, 506, 34 और पोक्सो अधिनियम की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया व आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी।
जानकारी के मुताबिक ये दोनों आरोपी पहले यमुनानगर चले गए। फिर जगाधरी की तरह निकल गए। पुलिस की टीमों ने इनका लगातार पीछा किया और इन दोनों को गिरफतार कर लिया । ये दोनों बाहरी राज्यों के है लेकिन एक अरसे से बददी में ही रहते है। इनमें से एक निजी क्षेत्र में नौकरी करता है । पुलिस के मुताबिक यह लड़की को जानते थे लेकिन इन्होंने इसे जबरन उठाया।
इन दोनों को कल अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।
(92)