दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी तबाही के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब चीन से आयात की जाने वाले माल पर अतिरिक्त 50 फीसद टैरिफ लगाने की ताजा चेतावनी दी है। याद रहे अमेरिका ने चीनी आयात पर 34 फीसद टैरिफ लगाने का एलान कर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था इसके बदले में चीन ने भी अमेरिका से होने वाले आयात पर 34 फीसद टैरिफ लगाने का एलान कर दिया। इससे दोनों देशों के बीच टैरिफ वार शुरू हो गया व अब वैश्विक बाजारों में अफरा-तफरा मची हुई हैं।
चीन के इस कदम से बौखलाए ट्रंप ने धमकी दी कि जब तक चीन 34 फीसद टैरिफ की अपनी घोषणा को वापस नहीं ले लेता तब तक अमेरिका चीन से होने वाले आयात पर अतिरिक्त 50 फीसद टैरिफ लगा देगा।
गौर हो कि पिछले तीन दिनों से जब से अमेरिका ने उसके साथ व्यापार करने वाले देशों के साथ टैरिफ वार छेड़ा है तब से दुनिया भर के शेयर बाजारों में तबाही मची हुई हैं।
ट्रंप ने अपने सोशल हैंडल ट्रुथ सोशल पर कहा कि अगर चीन ने आठ अप्रैल यानी आज से ये 34 फीसद के टैरिफ की घोषणा को वापस नहीं लिया तो 9 अप्रैल से चीन से होने वाले आयात पर अमेरिका 50 फीसद टैरिफ लगा देगा।
यही ट्रंप ने ये भी धमकी दी कि इसके अलावा चीन के साथ आगामी तमाम रणनीतिक बैठकों को लेकर चल रही वार्ताएं भी रोक दी जाएंगी।
उधर, चीन ने अमेरिका को लाल आंखें दिखाते हुए कह दिया है कि वो अमेरिका की इन गीदड़ भभकियों के आगे नहीं झुकेगा।चीन ने कहा कि वो अपने हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए कुछ भी करेगा।
(28)