कानपुर। कानपुर के पास समीप सुबह तीन बजे के करीब मध्य प्रदेश के इंदौर से बिहार की राजधानी पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरकर हादसाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सुबह साढे नौ बजे तक 100से ज्यादा यात्रियाें की मौत हो गई हैं।जबकि डेढ़ सौ से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक हताहतों की तादाद बढ़ सकती है।
अधिकारियों के मुताबिक हादसा कानपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर पुखरायां के पास जहां ट्रेन के करीब 15 डब्बे पटरी से उतर गए और इनमें से यात्रियाें से भरे 4 डिब्बे बुरी तरह तबाह हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक एक एस-2 और चार एसी डिब्बे तो पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक कानपुर के विभिन्न अस्पतालों में घायलों का इलाज कराया जा रहा है।घायलों में दर्जनों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जाती।
हादसे की जानकारी मिलते ही चारों ओर हाहाकार मच गया । उत्तर रेलवे के प्रवक्ता विजय कुमार ने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच बिठाई जाएगी। स्थानीय लोगों के अलावा रेलवे व सरकारी अमलेे ने बचाव व राहत कार्य तेज कर दिया है। घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है जबकि बाकी यात्रियों को बसों से इधर-उधर भेजा जा रहा है ताकि वो अपने गंतव्य की ओर जा सके।
रेलवे मंत्रालय ने टविटर पर मृतकों व घायलों के परिजनों के लिए निम्न नंबर जारी किए है।
Derailment of train no 19321 Indore -RJPB B/W Phukraya-Malasa at 3:10 Jhasi-Kanpur section. Help line nos are below
(1)