शिमला।मवेशियों को प्रदेश की सीमा से पठानकोट पहुंचाने की अनुमति लेने की एवज में पच्चीस हजार की रिश्वत लेने के बाद विजीलेंस टीम के सामने -सामने फरार हो गए जिला हमीरपुर के नादौन थााने के एसएचओ नीरज राणा को पकड़ने के लिए पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने एसपी हमीरपुर को विशेष जांच दल गठित करने के आदेश जारी किए है।
उन्होंने राणा के मामले का पूरा विवरण एसपी आर्थिक अपराध शाखा से भी साझा करने के आदेश दिए है ताकि इस जानकारी को प्रवर्तन निदेशाालय के साथ भी साझा किया जा सके । इसे ऐसे में मामलों में कड़ी कार्रवाई करने को लेकर एक मिसाल स्थापित होगी।
चूंकि राणा मूल रूप से ऊना का रहने वाला है। ऐसे में कुंडू ने आदेश दिए कि इस मामले की जानकारी एसपी ऊना से भी साझा की जाए ।
दिलचस्प तौर पर प्रदेश की पुलिस राणा को फरारी के बाद आज तीसरे दिन भी पकड़ नहीं पाई है। राणा पर पुलिस ने इल्जाम लगाया गया है कि विजीलेंस की टीम को अपनी ओर आता देख उसने अपनी निजी कार को इस टीम के सदस्यों पर चढा़ने की कोशिश की और फरार हो गया। राणा पर इस बावत भी धाराएं लगाई गई है।
इसके अलााव जहां राणा की निजी कार पुलिस को मिली थी , पुलिस ने दावा किया है कि उसमें चिटटा था। पुलिस ने राणा पर नशा निरोधक अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज कर रखा है। उधर समझा जा रहा है कि राणा अदालत से जमानत लेने की कोशिश कर रहा है ।संभवत: पुलिस उसे इसीलिए ही नहीं पकड़ रही है।
कुंडू ने आज इस घटना के बाद अपने तमाम मातहतों को निर्देश देने के लिए आइजी,डीआइजी, पुलिस अधीक्षकों और एसएचओ के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की । उन्होंने तमाम पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वह जब मुख्य पदों जैसे एसएचओ आदि पर किसी अधिकारियों की तैनाती करे तो उसके आचरण को लेकर पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही ऐसी तैनाती करे।
पुलिस अधीक्षकों को इन पदों पर योग्यता और पेशेवराना अधिकारियों की ही नियुक्ति करनी चाहिए । राजनीतिक आधार पर ऐसे अधिकारियों की उनकी साख को परखे बगैर नियुक्ति नहीं की जानी चाहिए। कुंडू ने कहा कि पुलिस अधीक्षकों को ऐसे पदों पर तैनाती करने से पहले संबंधित अधिकारी की कार्यशैली,ईमानदारी और पक्षधरता को लेकर 360 डिग्री के स्तर पर समीक्षा की जानी चाहिए। इस बावत पुलिस अधीक्षक पूर्व के पूर्व अधीक्षकों से भी संबधित अधिकारी के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
कुंडू ने पुलिस मुख्यालय में अपने मातहत अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह योग्यता, पेशेवर और ईमानदार अधिकारियों का एक पुल तैयार करे जिसमें उनके बीते कार्याकाल की भी जानकारी हो। इससे पुलिस अधीक्षकों को महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों की तैनाती करने में मदद मिलेगी।
कुंडू ने यह हिदायत दी पुलिस अधीक्षक थानों व जिला में तैनात विशेष जांच इकाइयों पर भी पूरी नजर रखें। यह नहीं सभी एसएचओ को लगातार अपनी संपतियों की भी रिटर्न भरनी होगी । इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को यह हिदायत भी दी कि नशे के गढ़ वाले इलाकों में तैनात एसएचओ व अन्य अधिकारियों की नशे की जांच की जाए।
(51)