शिमला।प्रदेश मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में ‘रिसोर्स मोबिलाईजेशन एण्ड इकोनोमी मइयरज’ के लिये उप-समिति गठित करने का निर्णय लिया। परिवहन मंत्री जी.एस.बाली और उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री इसके सदस्य होंगे। शुक्रवार को हुई केबिनेट में शिमला में स्थापित प्रथम महिला पुलिस थाने की तर्ज पर धर्मशाला तथा मंडी में भी महिला पुलिस थाना स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इन पुलिस थानों में 21-21 पद सृजित करने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रीमंडल ने 9.9 मैगावाट की चिरचिंड- पन विद्युत परियोजना को इस शर्त पर पुनस्र्थापित करने का निर्णय लिया है कि इसके डिवल्पर को संशोधित क्षमता समझौते कोे कार्यान्वित करने तथा नदी के अप-स्ट्रीम और डाउन स्ट्रीम में आवंटित तथा प्रस्तावित परियोजनाओं से उचित दूरी बनाना आवश्यक होगा। इसके अतिरिक्त, सरकार प्रदेश की जल विद्युत नीति में शामिल प्रावधानों से बाहर परियोजना दायरे में परियोजना को पुर्नस्थापित करने से होने वाली समय की देरी और लागत में वृद्धि के लिए जिम्मेदार अथवा उत्तरदायी नहीं होगी।
बैठक में उन मंदिरों के रखरखाव और दैनिक पूजा के लिए रिवाल्विंग फंड से धनराशि उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया, जिनकी भूमि या तो प्रदेश सरकार के अधिकार क्षेत्र में है अथवा आक्यूपेंसी,नाॅन आक्यूपेंसी टेनेंट्स के अधीन है। ताकि ऐसे मंदिरों का रखरखाव सुनिश्चित हो सके और यहां नियमित पूजा हो।
बैठक में सिरमौर जिला के त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर न्यास के लिए मंदिर अधिकारी का एक पद सृजित करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश अपराध अनवेषण प्रयोगशाला, जुन्गा में वैज्ञानिक अधिकारी डीएनए के रिक्त पड़े एक पद को भरने की स्वीकृति भी दी गई।
(10)