शिमला। जिला सोलन की अर्की तहसील के पुराने बाजार में एक पुरानी इमारत में आग लग जाने से उसमें किराए पर रह रहे दो परिवारों के 10 सदस्यों की मौत हो गई है। इनमें से अभी तक एक आठ साल के बच्चे की लाश को निकाला जा सका है। चूंकि बाकी लाशें मलवे के नीचे दब गई सो उन्हें जेसीबी और बचाव दल की सहायता से निकालने की कोशिशें की जा रही हैं।
डीसी सोलन मनमोहन शर्मा के मुताबिक आगजनी की इस घटना में दो लोग घायल भी हुए है जिनका सोलन अर्की अस्पताल में ईजाल चल रहा है। प्रभावितों को फौरी राहत देने की निर्देश दिए गए हैं।
एएसपी सोलन राज कुमार ने कहा कि शवों के टुकड़े -टुकड़े मिल रहे हैं। राहत व बचाव कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन शव बुरी तरह से जल चुके है । ऐसे में इन्हें निकालने व पहचान पाने में दिक्कतें आ रही हैं।
उधर, एसडीएम अर्की निशांत तोमर ने reporterseye.com को बताया कि नौ लोगों को लापता की सूची में डाला गया है जबकि एक शव निकाल लिया गया है इसकी पहचान भी हो गई हैं। यह आठ साल का प्रियांश हैं।
गौरतलब हो कि अर्की के पुराने बस स्टैंड के पास यूको बैंक के पास नीचे एक पुरानी बिल्डिंग थी जो लकड़ी की बनी थी। समझा जा रहा था कि यहां पर रह रहे परिवारों ने ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई होगी। इसी से रात को आग भड़क गई। आग की चपेट में रसोई गैस सिलेंडर चपेट में आ गए और धमाका हो गया । जब लोगों की नींद टूटी और बाहर आकर देखा तो हाहाकार मच गया। तमाम लोग घटना स्थल की ओर दौड़ गए। चूंकि ये दुकानें पुरानी थी व लकड़ी की बनी हुई थी। ऐसे में बचाव करने वालों को संभलने का ज्यादा मौका नहीं मिला।
अग्निशमन विभाग मुताबिक रात को 2बज कर 55 मिनट पर अर्की अग्निशमन चौकी में आग लगने की जानकारी मिली । इसके बाद तुरंत दो वाहनों को मौके के लिए रवाना किया गया। आगजनी की घटना की जानकाी मिलते ही जिला सोलन की तमाम दमकल मशीनरी को अलर्ट कर दिया गया व बालूगंज से भी दमकल वाहनों को तुरंत घटनास्थल तक रवाना कर दिया गया।
अलर्ट मिलने पर सोलन, नालागढ़, स्पाठू के स्मीप बनलंगी और दाड़लाघाट अंबुजा सीमेंट कारखाने के दमकल वाहनों को तुरंत घटना स्थल तक भेजा गया लेकिन तब तक आग एक दुकान से दूसरी दुकान और दूसरी से तीसरी दुकान तक पहुंच चुकी थी।
आखिर सुबह तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया लेकिन तब तक दो परिवार के दस सदस्य आग की भेंट चढ़ चुके थे।
इतनी मौतों की जानकारी मिलने पर पूरे अर्की बाजार ही नहीं जिला सोलन व पूरे प्रदेश में हाहाकार मच गया।
रात भर जिला प्रशासन के अलावा स्थाानीय लोग भी आग को काबू करने में पूरी तरह से जुट गए लेकन दर्जन भर से ज्यादा दुकानों को बचाया नहीं जा सका।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक करोड़ों रुपयों का नुकसान होने की संभावना है। मृतकों में दो दंपतियों के अलावा तीन बच्चे भी शामिल है। इसके अलावा तेरह बाकी दुकानें भी आग की भेंट चढ़ गई है। आगजनी की इस घटना में करोड़ों रुपयों का नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
उधर, जिला सोलन से पूरा प्रशासनिक अमला और स्थानीय विधायक संजय अवस्थी व बाकी नेता मौके पर पहुंच गए ।
(116)





