भोपाल। सतना जिला के कामतािगरी पर्वत पर स्िथत भगवान कामतानाथ मंदिर में आज सुबह बिजली की तार में आग लगने से मची भगदड़ में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों का घायल हो गए है।मरने वाली में महिलाएं भी शामिल है।घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।भगदड़ के बाद मंदिर में अफरातफरी मच गई।
टीवी रिपोर्ट्स व एजेंसियों के मुताबिक घायलों की तादाद 7 0 के आसपास पहुंच गई। राज्य के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये हादसा सोमवार सुबह छह बजे के आसपास हुआ उस समय हुआ जब मंदिर के मुख्य दवार के पास अचानक भगदड़ मच गई।
पुलिस के मुताबिक मंदिर के पास बिजली के तार में आग लग व ये तार लोगों पर गिरने लगे ।अहशत में लोग जान बचाने के लिए भागने लगे और एक के एक करके एक दूसरे पर गिरने लगे।
मंदिर में सोमवित अमावस्या के मौके पर सोमवार सुबह सैंकड़ों लोग मंदिर पहुंचे थे। श्रद्धालु सष्टांग प्रणाम करते हुए मंदिर की ओर आते है। मरने वालों में अधिकतर वहीं लोग है जो सष्टांग लेटे थे।
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने हादसे पर शोक जताया है और हादसे की प्रशासनिक जांच के आदेश दिए है।सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए मुआवजा राशि देने का एलान किया है।कामतानाथ मंदिर पहाड़ी पर स्थित है और यहां के लिए रास्ता बिलकुल ही संकरा है।
(0)