शिमला। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एसजेवीएन लिमिटेड के सबसे बड़े 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन ने जुलाई 2014 माह के लिए समझौता ज्ञापन के 1083 मिलियन यूनिट बिजली उत्पाादन के लक्ष्य की तुलना में 1191.217 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पा दन करके एक नया रिकार्ड कायम किया है ।
पावर स्टेाशन ने अपनी 1500 मेगावाट की स्थािपित क्षमता की तुलना में जुलाई 2014 के दौरान पूरे 31 दिन तक 1600 मेगावाट से अधिक पर प्रचालन किया व अधिकतम बिजली उत्पादन का 1186.5 मिलियन यूनिट पिछला रिकार्ड जुलाई 2012 के दौरान कायम हुआ था ।
इस तरह पावर स्टेशन ने जुलाई 2014 के सभी दिनों के दौरान अधिकतम स्थाापित क्षमता से बढ़कर प्रचालन किया। इस माह के दौरान सर्वाधिक बिजली का उत्पाजदन 36 मिलियन यूनिट की स्थापित क्षमता की तुलना में 8 जुलाई को 38.941 मिलियन यूनिट हुआ ।
पावर स्टेशन 1 अप्रैल 2014 से 31 जुलाई 2014 के बीच चार महीनों के दौरान 3352 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पाटदन कर चुका है । पावर स्टेपशन के लिए वित्तीय वर्ष 2014.15 के दौरान समझौता ज्ञापन के लक्ष्यों के मुताबिक 6900 मिलियन यूनिट बिजली के उत्पाादन का लक्ष्य तय किया गया है।
यह जानकारी एसजेवीएनएल के अपर महाप्रबंधक संचार विजय कुमार वर्मा ने यहां दी।
(0)