शिमला। जिला के रोहड़ू के 19 साल के लापता हुए शुभम की तलाया करने में पुलिस के नाकाम रहने पर युवा कांग्रेस ने आज रोहड़ू में प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस ने साथ ही इस मामले को सीबीआइ को सौंपने की भी मांग की।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर की अगुवाई में हुए इस विरोध प्रदर्शन में काफी तादाद में स्थानीय लोगों ने भाग लिया व जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर मनीष ठाकुर ने कहा कि शुभम तीस नवंबर को संदेहास्पद परिस्थितियों में लापता हो गया था। उन्होंने कहा कि आज 53 दिन के बाद भी शुभम का पता नहीं लगाया जा सका है। इस बावत राज्यपाल से भी गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन आज तक कुछपतानहीं चला है। उन्होंने कहा कि रोहड़ू पुलिस की नालायकी की वजह से शुभम का ढूंढा नहीं जा सका है।
उन्होंने कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए पुलिस ने आज युवा कांग्रेस की ओर से दिए गए धरने में शामिल कुछ युवाओं के खिलाफ मामले दर्ज किए है। लेकिन वह इस तरह के हथकंडों से पीछे हटने वाले नहीं है। मनीष ने कहा कि वह 27 जनवरी को भी धरना प्रदर्शन करेंगे। सरकार को जल्द से इस मामले को सीबीआइ के सुपुर्द करना चाहिए।
पुलिस ने दायर की नार्को टेस्ट की अर्जी
इस मामले में पुलिस ने शुभम के दोस्त पुनीत ठाकुर नार्को टेस्ट कराने की अर्जी अदालत में दायर की है। एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने कहा कि पुलिस शुभम की तलाश के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। पुनीत का पोलीग्राफ टेस्ट भी हो चुका है लेकिन इससे भी कोई मददनहीं मिलीहै। तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा चुकी है।
अब पुलिस ने अदालत में पुनीत के नार्कों टेस्ट की अर्जी दी है। पुनीत ने इस बावत टेस्ट करवाने को लेकर हामी भर दी है लेकिन उसने अर्जी की पिछल्ली सुनवाई पर अदालत में कहा था कि अभी वह शारीरिक व मानसिक तौर पर ठ ीक नहीं है।
एसपी ने कहा कि अब पुलिस की अर्जी पर 27 जनवरी को सुनवाई होनी है।
(3)