अहमदाबाद, 12 दिसंबर। गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटरों को रिझाने के लिए सीप्लेन से उड़ान भरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती नदी से सीप्लेन में उड़ान भरी और मेहसाना जिले के धरोई बांध में उनका जहाज उतरा।
सरदार ब्रिज के निकट से मोदी एकल इंजिन वाले सीप्लेन में सवार हुए। यह पुल पुराने शहर को अहमदाबाद पश्चिम से जोड़ता है। लगता है प्रधानमंत्री बुलेट ट्रेन के जरिए भी वोटरों की रिझाने का प्रयास कर चुके हैं और अब यह उनका एक और नया फंडा पब्लिक के बीच में आ चुका है।
विमान मेहसाना में धरोई बांध के जलाशय में उतरा। इसके बाद प्रधानमंत्री धरोई से सड़क मार्ग के जरिए बनासकांठा जिले से होते हुए अंबाजी मंदिर के लिए रवाना हुए। मंदिर में दर्शन के बाद वह सीप्लेन से ही अहमदाबाद लौट आएंगे। मोदी ने कल एक चुनावी रैली में कहा था कि देश के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि एक सीप्लेन साबरमती नदी में उतरेगा।
लेकिन अब सवाल यह भी उठता है कि अगर सीप्लेन जैसी सुविधा यहां पर शुरू भी हो जाती है तो इसका आम जनता को क्या फायदा होगा।
फोटो और कंटेंट साभार PTI
(1)