शिमला। आज सुबह तीन बजे के करीब एसडीएम कोटखाई के आवास पर बड़ी दुर्घटना हो गई। एसडीएम कोटखाई अश्वनी कुमार शर्मा को सुबह तीन बजे प्यास लगी। वह पानी पीने उठे तो सोचा कि गर्म पानी पी लिया जाए। जब वह किचन में पानी गर्म करने गए और उन्होंने गैस जलाई पूरे कमरे में अचानक आग फैल गई।इसके बाद पूरी मंजिल में आग लग गई। इस आगजनी में उपरी मंजिल के सभी खिड़कियों व दरवाजों को नुकसान पहुंचा।
शोर सुनने के बाद पड़ोसी जागे और बचाव के लिए आए। उन्होंने गिले कपड़े से रेगुलेटर को ढका दिया व जैसे-कैसे आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में एसडीएम कोटखाई अवश्नी कुमार शर्मा को हल्की चोटें आईं हैं।
पुलिस को दिए ब्यान में उन्होंने कहा कि वह कोटखाई प्रताप जस्टा की बिल्डिंग में सबसे ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। इस मंजिल को बतौर एसडीएम आवास उन्होंने किराए पर ले रखा हैं। सुबह तीन बजे के करीब उन्हें प्यास लगी । उठने पर उन्होंने सोचा कि गर्म पानी पिया जाए। जैसे ही उन्होंने गैस जलाई चहूं ओर आग लग गई।
इसके बाद पड़ोसियों ने उनको बाहर निकाला । पुलिस के मुताबिक आग पर काबू पा लिया व सब कुछ नियंत्रण में है। एसडीएम अश्वनी शर्मा को केवल हल्की चोटें आई हैं।
एसडीएम अश्वनी शर्मा जिला सोलन की तहसील बददी के गांव धर्मपुर के रहने वाले हैं।
(254)