शिमला। प्रदेश विधानसभा में आज विपक्षी भाजपा विधायकों की गैर मौजूदगी में कांग्रेस विधायकों ने आज सदन में मंडी सरदार पटेल विवि समेत प्रदेश के सभी विश्वविदयालयों में हुई नियुक्तियों में हुई धांधलियों की विजीलेंस जांच की मांग की।
मंडी जिला के धर्मपुर हलके से कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ने आज सदन में प्वाइंट आफ आर्डर के तहत मंडी विवि में नियुक्तियों में हुई धांधलियों का मसला उठाया। उन्होंने बीते रोज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की ओर से मंडी विवि को बंद करने बारे जताए संदेह को पूरी तरह बेबुनियाद बताया ।
उन्होंनें कहा कि इस विवि में नियुक्तियों में भारी धांधलियां हुई हैं। लेनदेन के सबूत मौजूद हैं। टीजीटी को सीधे विवि में सहायक प्रोफेसर लगा दिया गया। एसोसिएट प्रोफेसर के इंटरव्यू अस्सिटेंट प्रोफेसरों ने लिए हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि अगर इन धांधलियों की जांच एक क्लर्क को भी दी जाए तो वह भी 15 दिनों के भीतर सारा लेखा जोखा सामने ले आएगा। कुछ संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल रहे। निजी विवि के शिक्षकों को यहां पर लगाया गया। कांग्रेस विधायक ने इन धांधलियों की विजीलेंस जांच कराने की मांग की। उन्होंने खुलासा किया कि इन धांधलियों को लेकर प्रधानमंत्री को भी शिकायत की थी व पीएमओ से विजीलेंस जांच की सिफारिश हुई थी। अगर पिछली सरकार में यह जांच हो जाती तो अब तक वह पूरी भी हो जाती।उन्होंने कहा कि मंडी विवि को बंद नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर मंडी की राजनीति को अपनी बपौती न समझे।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस मामले में कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय से जो जांच के लिए चिटठी आई हैं सरकार उस दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
शाहपुर से कांग्रेस विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मंडी विवि ही नहीं केंद्रीय विवि, कृषि विवि पालमपुर, बागवानी विवि नौणी और प्रदेश विवि समरहिल में नियुक्तियों में जमकर धांधलियां हुई हैं। केंद्रीय विवि में तो ऐसे शिक्षकों को नियुक्त कर दिया जिनका न नेट और न ही सेट पास थे। पठानिया ने सभी विवि में हुई नियुक्तियों की धांधलियों की विजीलेंस जांच की मांग की।
कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि वह विवि कार्यकारी परिषद के सदस्य है अव बीते रोज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुरउने छह तारीख को होने वाली कार्यकारी परिषद के एजेंडे का जिक्र कर दिया था। उनके पास यह एजेंडा कहां से आया। अभी तो एजेंडा बना ही नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि विवि में बहुत कुछ ठीक नहीं हुआ हैं।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अब प्रदेश में कांग्रगेस की सरकार आ सत्ता में आ गई हैं। उन्होंने कहा कि मंडी विवि को बंद नहीं किया जा रहा हैं। विधायक आहत न हो। उन्होंने कहा कि पिछली जयराम सरकार इतिहास में भर्तियों में धांधलियों के लिए जानी जाएंगी। हालांकि उन्होंने इन भर्तियों की जांच विजीलेंस से कराने को लेकर साफ तौर पर सदन में कोई आश्वसन नहीं दिया।
(3)