शिमला।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में हाल ही में हुए केन्द्रीय छात्र संघ के चुनाव में चुने गए प्रतिनिधियों को अधिष्ठाता छात्र कल्याण एस.एस.चौहान ने शपथ दिलाया। विवि में एसएफआई का पैनल जीत कर आया था । डीन आफ स्टूडेंट वेल्फेयर प्रोफेसर चौहान ने एसीए अध्यक्ष्ा राजन हारटा, गोपाल सिंह, उपाध्यक्ष, पियुश सेवल, महासचिव व मोनिका डढा, संयुक्त सचिव, सहित 50 चयनित,निर्विरोध निर्वाचित तथा 21 मनोनीत विभागीय प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई।
चौहान ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन की ओर से केन्द्रीय छात्र संघ को हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास एवं बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने के लिए छात्रों व शिक्षकों तथा गैर शिक्षक समुदाय को मिलजुल कर कार्य करना होगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजन हारटा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे व छात्र समुदाय की समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष पेश करने व उन्हें सुलझाने का आश्वासन दिया।
(0)