शिमला। स्टेट कोलेशन फॉर लेजिसलेशन ऑफ एससी,एसटी सब प्लान ने हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विकास निधि कानून बनाने की मांग की है। इस बावत स्टेट कोलेशन के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं विधानसभा की कल्याण समिति के सभापति नंदलाल से मुलाकात की।
स्टेट कोलेशन फॉर लेजिसलेशन ऑफ एससीए एसटी सब प्लान हिमाचल प्रदेश की ओर से सुखदेव विश्वप्रेमी ने कहा कि इस मसले पर विधायक नंदलाल ने कोलेशन के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और जनजातीय विकास मंत्री तथा अनुसूचित जातिए अनुसूचित जनजाति के सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे जिसमें कोलेशन के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
इस बैठक में हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति विकास निधि कानून बनाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ भी मीटिंग करने का फैसला लिया गया।
विश्वप्रेमी ने कहा कि इस कानून को बनाने के लिए डेढ दर्जन के करीब विधायक का समर्थन हासिल कर लिया गया है और एक फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री के साथ भी विचार विमर्श किया जा चुका हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आग्रह पर हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विकास निधि कानून ड्राफ्ट बिल भोरंज से विधायक सुरेश कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को पहले ही दिया जा चुका है।
प्रतिनिधि मंडल में स्टेट कोलेशन फॉर लेजिसलेशन ऑफ एससीए एसटी सब प्लान की ओर से भारतीय वन सेवा के पूर्व अधिकारी श्री डी डीपी चंद्रा, कोली समाज हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अमरचंद शलाठ, राज्य महासचिव गोपाल झीलटा,पूर्व अध्यक्ष रोशन लाल डोगरा,महर्षि वाल्मीकि सभा के राज्य उपाध्यक्ष डॉ कमल कुमार,संत कबीर पंथी समाज सुधार सभा के राज्य अध्यक्ष मस्तराम, उपाध्यक्ष के डी तनवर, वित्तिय सचिव जनक राज, अंकेक्षण अधिकारी जगदीश चंद, बिलासपुर जिला के अध्यक्ष विजय कालिया,
अंबेडकर मिशन अनुसूचित जाति कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य अभियंता एमआर धरोच, एडवोकेट नरेश कुमार सेंसोवाल,स्टेट कोलेशन फॉर लेजिसलेशन ऑफ एससीए एसटी सब प्लान बिलासपुर जिला के पूर्व प्रबंधक मनसाराम,पूर्व मुख्य लेखा अधिकारी सरवन कुमार सोशल एक्टिविस्ट धरोच, लोक जन वेलफेयर एवं समाज सुधार सभा ठियोग के अध्यक्ष राजेश गाजटा, ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा के राज्य उपाध्यक्ष अनिल कुमार, महर्षि वाल्मीकि सभा के कुलदीप गहलोत, डॉ अंबेदकर वेलफेयर सोसाइटी शिमला के अध्यक्ष प्रितपाल मटू और स्टेट कोलेशन फॉर लेजिसलेशन ऑफ एससीए एसटी सब प्लान हिमाचल प्रदेश की ओर से सुखदेव विश्वप्रेमी शामिल थे।
(109)