शिमला।मोदी सरकार के पांच सौ व एक हजार रुपए के नोटों की नोटबंदी के बाद राजधानी शिमला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आठ तारीख से लेकर अब तक हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक को एक भी पैसा नहीं दिया है।जिससे बैंक के शिमला स्थित एटीएम पर शटर लगे रहे।
एसबीआई के इस रवैयेे से बैंक के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेहद करीबी नेता हर्ष महाजन से प्रबंध निदेशक गोपाल शर्मा तक खफा है। इस बावत बैंक के प्रबंध निदेशक गोपाल शर्मा ने तो बाकायदा सरकार को रिपोर्ट तक भेज दी है। नोटबंदी के बाद लगभग सभी बैंकों में करंसी की कमी चल रही है। ऐसे में आरबीआई के निर्देशों के बाद बड़े बैंक छोटे बैंकों को कुछ पैसा मुहैया करा रहे है।लेकिन मनुहार करने केे बावजूद एसबीआई ने सहकाारी बैंक को पैसा नहीं दिया।
अब बैंक ने अपने स्तर पर प्रयास किया है।बैंक के एमडी गोपाल शर्मा ने कहा कि एसबीआई ने सहयोग नहीं दिया।वो सबका बैंक है।रिपोर्ट सरकार को भेज दी है।इस बावत रिपोर्टर्स आइ डॉट कॉम ने एसबीआई के डीजीएम प्रभाात कुमार मिश्र से बात करनी चाही । लेकिन उनके कार्यालय से कहा गया कि वो बात नहीं कर सकते।बहुत व्यस्त है।
केंद्र सरकार की बहुत सी योजनाओं को चलाने में राज्य सरकार बैंकों को बहुत सहयोग देती है। बाकायदा स्टेट लेवल बैंकर्स समिति की बैठकं कीी जाती है।जिनमेंं बैंकर्स के अलावा राज्यों के वित सचिव या मुख्य सचिव शिरकत करते है।
बहरहाल,शर्मा ने भरोसा दिलाया कि कल तक पैसे का इंतजाम हो जाएगा और स्थिति काबू में आ जाएगी। उधर कांगड़ा कोआपरेटिव बैंक व जोग्रेंद्र बैक को नोट बदलने की इजाजत ही नहीं दीगई है। हालांकि अब एक सप्ताह बीत जाने के बाद सरकार जागी और मुख्यमंत्री ने कें्रद सरकार को चिटठी लिख कर इन बैंकों को नोट बदलने के इजाजत मांगी है। प्रदेश में इन तीनों बैंकों में करीब 30 लाख के करीब खाते है।
उधर, शहर में विभिन्न एटीएम से दो हजार के नोट भी निकलने शुरू हो गए है। इंजीनियरों ने एचडीएफसी के एटीम को दो हजार रुपए निकालने के लिए दुूरूस्त कर दिया है।एचडीएफसी के स्टेट प्रमुख ध्रुव बरागटा ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के शहर के सभी एटीएम से दो हजार के नोट निकलने शुरू हो गए है।एक आध एटीएम बचा है वो भी कल से इन नोटों को निगलने लगेगा।
उधर,शहर में पैसों के लिए मचे हाहाकार के बीच पंजाब नेशनल बैंक ने नई पहल करतेे हुए रिज पर दो माेेबाइल एटीएम शुरू कर लोगों को पैसा बांटा।इन मोबाइल एटीएम का वामपंथी नेता व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने शुभांरभ किया। करंसी की कमी को दूर करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक और नगर निगम शिमला के सौजन्य से शिमला के विभिन्न स्थानों पर मोबाइल इ टी एम् चलने का निर्णय लिया गया है ।इन मोबाइल ए टी एम् में किसी भी बैंक के ए टी एम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाला जा सकेगा ।
मोबाइल ए टी एम् के शुभारम्भ के मौके पर बैंक के महाप्रबंधक जी एस गंधोक, सर्कल हेड विशेष कुमार श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक द माल शिमला,आर्यमित्तर गुप्ता और प्रेम वर्मा मौजूद रहे
उधर,शहर में बहुत से एटीएम अभी तक भी नहीं चले हैंं।जो चल रहे हैं उनके बाहर लंबी-लंबी लाइनेंं लगी हुई हैं।लोग परेशान हो रहे है।उधर बाजार पूरी तरह से धड़ाम गिरा हुआ है।रेस्तरांओं जिनमें पांच सौ व एक हजार रुपए के नोट नहीं लिए जा रहे हैं वहां कारोबार 60 फीसद तक गिर गया है।
(0)