शिमला।हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री,मंत्रियों संसदीयों सचिवों व विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी होगी। मुख्यमंत्री का वेतन 65 हजार व स्पीकर का 50 हजार रुपए होगा।
विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद आज इनके भते और पेंशन संशोधन विधेयक 2013 पेश किया गया।विधेयक में मुख्यमंत्री का वेतन 39 हजार से 65 हजार रुपए करने का प्रावधान किया गया है।केबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों व उप मंत्रियों का वेतन क्रमश 36 हजार से 50 हजार,33 हजार से 48 हजार,32 हजार से 45 हजार करने का प्रावधान किया है। इसके अलावा टेलीफोन भता को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया जाएगा। इसके अलावा 30 हजार रुपए सत्कार भते के रूप में मिलेंगे। इस तरह मुख्यमंत्री का भतों समेत सवा लाख रुपए प्रति महीना के करीब मिलेगा।प्रदेश में केबिनेट मंत्री ही है। केबिनेट मंत्रियों को भतों समेत के एक लाख रुपए वेतन मिलेगा।
स्पीकर का वेतन 36 हजार से 50 हजार,डिप्टी स्पीकर का 33 हजार से 45 हजार किया जाएगा।टेलीफोन भता 10 हजार से 20 हजार रुपए किया जाएगा।सत्कार भता 30 हजार रुपए मिलेगा।
मुख्य संसदीय सचिवों व संसदीय सचिवों के वेतन बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। मुख्य संसदीय सचिव का वेतन 23 हजार से बढाकर 40 हजार व संसदीय सचिव का वेतन 22 हजार से 35 हजार रुपए करने का प्रावधान किया गया है।
सभी विधानसभा सदस्यों के वेतन में बढ़ोतरी का प्रावधान किया है।विधायकों को 20 हजार की जगह अब 30 हजार रुपए वेतन मिलेगा।इसके अलावा टेलीफोन भता10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार
हो जाएगा।निर्वाचन क्षेत्र भता 35 हजार से 60 हजार रुपए किया जाएगा।कार्यालय भत्ता पांच हजार से दस हजार करने का प्रावधान किया गया है।
पूर्व विधायकों की पेंशन में भी बढोतरी करने का प्रावधान किया गया है।पूर्व विधायकों को 18 हजार की जगह 22 हजार पेंशन मिलेगी।
वेतन व भतों में बढ़ोतरी करने से सरकारी खजाने पर 4 करोड़ 53 लाख 72 हजार रुपए का बोझ पड़ेगा।
विधेयक पेश करने बाद मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सभी सदस्यों की ओर से वेतन बढ़ाने का आग्रह था।इसलिए इसकी जरूरत समझी गई।बजट सत्र में भी इस वेतन व भते बढ़ाने का विधेयक पेश किया गया था लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे वापस ले लिया था।
(1)