शिमला। सेवा भारती शिमला के सदस्यों ने राजधानी में रिपन अस्पताल में दाखिल मरीजों की कलाई में राखी बांधी तो उनके चेहरों पर मुस्कान बिखर गई।
आज रक्षाबंधन के पावन मौके पर सेवा भारती शिमला की अध्यक्ष गंगा शर्मा, उपाध्यक्ष मयूख अग्रवाल के अलावा सदस्य पिंकी,निशा,दीक्षा,निरंजना, कमल, राकेश कुमार लता व अन्य रंग बिरंगी राखियां लेकर अस्पताल पहुंचे ।
यहां पर इन्होंने दाखिल नन्हों मरीजों से लेकर बुजुर्गों तक सबकों राखियां बांधी।
यहां देखें तमाम तस्वीरें
इस मौके पर सेवा भारती शिमला की अध्यक्ष गंगा शर्मा ने कहा कि रक्षा बंधन केवल भाई -बहन के रिश्तों का पर्व नहीं है बल्कि आपसी प्रेम, सहयोग और सुरक्षा देने वाला पर्व है।
(24)