तिरुवनंतपुरम, 27 मार्च: मडवूर में आज सुबह चार लोगों के एक समूह ने पूर्व रेडियो जॉकी एवं लोक गायक राजेश की धारदार हथियार से हत्या कर दी और एक अन्य व्यक्ति हमले में घायल हो गया। वह पहले एक निजी एफएम चैनल में रेडियो जॉकी था।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार राजेश अपने दोस्त के साथ एक कार्यक्रम में गया था। जिस समय उन पर हमला किया गया वे अपने कार्यालय में आराम कर रहे थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और इस वारदात को अंजाम देने वालों हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक इस वारदात को किसी एक व्यक्ति ने नहीं बल्की किसी गैंग ने अंजाम दिया है। राजेस 36 साल के थे और वह अपने पीछेे अपनी पत्नि और एक बेटे को छोड़ गए हैं। राजेश रैड एफ. एम और दोहा स्थित वॉइस ऑफ केरला में बतौर रेडियो जॉकी काम कर चुके हैं।
साभार एजेंसी और फोटो यू-ट्यूब
(0)