कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी शाहपुर केअंग्रेजी विभाग के प्रमुख्ा व अंग्रेजी साहित्य के विद्वान डाक्टर रोशन शर्मा साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में इंटरनेशनल अमेरिकन स्टडीज एसोसिएशन की 7वीं वर्ल्ड कांग्रेस में शिरक्त करने के लिए पहुंच गए है। ये कांग्रेस 20 अगस्त तक चलेगी। उनके साथ अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर मंजू जैडका व अनिल रैना के अलावा इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मनप्रीत कंग भी इस कांग्रेस में शिरक्त कर रहे है।
ये सभी प्रोफेसर सियोल में आयोजित होने वाली इस कांग्रेस में अपने पर्चे पढ़ेंगे।
डा.रोशन लाल शर्मा ”इंडो-अमेरिकन ट्रांजेक्शन:इमर्सनियन एंड व्हाइटमैनस्क्यू अंगेजमेंट विद इंडियन थॉट” विषय पर अपना पर्चा पढ़ेंगे और साहित्यिक कर्म के जरिए अमेरिका व भारत के बीच आध्यात्मिक,पौराणिक और दार्शनिक संपर्क पर रोशनी डालेंगे। डाक्टर रोशन शर्मा ने ”इंडो-अमेरिकन ट्रांजेक्शन:ए टू-वे स्ट्रीट पर पर्चा पढ़ने के लिए प्रोफेसर मंजू जैडकाऔर प्रोफेसरमनप्रीत कंग के नामों को प्रस्तावित किया था,जिसे मंजूर कर लिया गया।
इंटरनेशनल अमेरिकन स्टडीज एसोसिएशन में 40 विभिन्न देशों के 800 के करीब सदस्य है जो हर दो साल बाद वर्ल्ड कांग्रेस में शिरक्त करते है।इंटरनेशनल अमेरिकन स्टडीज एसोसिएशन अमेरिकियों के लिए केवल मात्र वैश्विक,स्वतंत्र व गैर सरकारी एसोसिएशन है।इसकी पिछली वर्ल्ड कांग्रेस 2013 में पोलैंड में आोजित की गई थी।
(0)